दो महत्वपूर्ण बस सेवा शुरु होने से अंचल मे हष॔

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ फिरोज खान ” बबलू”

IMG-20151222-WA0023

अलिराजपुर से खैतिया के लिये सीधी बस सैवा सुबह 6:50 से चलकर रात 8:30 को वापस अलिराजपुर लोटेगी  । अलिराजपुर से खैतिया के लिये एक मात्र बस होगी जो वाणी समाज के लिये काफी फायदे मंद होगी क्युकी निवाली मे धामिॅक मंदिर होने के चलते आना जाना यहा से श्रदालुओ का लगा रहता है ऐसे मे समाजजणो के लिये खुश खबरी होगी ।

” बरझर से इन्दोर सीधी बस सैवा 1 जनवरी से होगी प्रारम्भ “

” भाबरा तक आने वाली ड़ामोर बस अब बरझर तक का लिया परमीट “

मप्र के इन्दोर सम्भाग की गुजरात राज्य से सटा बरझर गाव को पहली बार इतनी लम्बी बस सैवा का लाभ मिलने जा रहा है । एक सप्ताह बाद 1 जनवरी को बरझर गाव की उम्मीदै जाग रही हे । कभी सपने मे नही सोचा था की इन्दोर बस सैवा से बरझर गाव जुड़ैगा परन्तु ड़ामोर बस के मालिक पुवॅ वन मंत्री बाबुसिह ड़ामोर के पुत्र कमलसिह ड़ामोर पीथनपुर ( पारा ) ने ये सपना साकार कर यात्रीयो की माग पुरी कर  दि है । खाश कर बरझर के आजाद खान ( पप्पु ) की ससुराल धार होने के चलते अक्सर बस मालिक कमलसिह व कन्ड़क्टर मानसिह से बरझर बस चलाने के लिये निवेदन करते आ रहै थै । ऐसे मे बस मालिक ने गम्भीरता से लेकर बस का परमीट लेने की थान ली ओर 1 जनवरी से बरझर से करीब 4:30 बजै रिगोल , सैजावाड़ा , मालपुर से भाबरा , उदयगढ बोरी राजगढ होते हुये इन्दोर 12 बजै पहुचेगी व दोपहर मे वापसी मे इसी रूठ से बरझर 9 बजै रात को पहुचेगी ।

इस बस का परमीट लेने के बाद बस मालिक कमलसिह व कन्ड़क्टर मानसिह को आजाद खान , उमेश साहु , योगेश साहु , इरसाद खान , कान्तिलाल प्रजापत , उमेश राठोड़ सहित ग्रामजनो ने बधाई दि ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.