दो बाइक की आमने सामने हुई भिंड़त में एक की मौत, दो जख्मी

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

खरडूबडी में सापन नदी के पास झाबुआ पारा मार्ग पर अंधा मोड होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है इस कारण यह मार्ग अब एक्सीडेंटल एरिया कहा जाने लगा है। इस मार्ग पर न तो साइन बोर्ड लगाया है और ना ही स्पीड ब्रेकर बनाया गया है इस समस्या की खबरें कई बार प्रकाशित की गई लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है।

24 नवंबर की रात करीब 9 बजे 35 वर्षीय दीपु पिता तोलाराम मखोडिया अपनी पत्नी शामा के साथ खरडूबड़ी से ग्राम झकेला अपने ससुराल जा रहा था तभी सापन नदी के समीप बाइक एमपी 45 बीए 4822 बिना लाइट के सेतरिया पिता कालू बारिया चलाता हुआ आया व दीप की बाइक MP45 MN-0916 Hero HF को टक्कर मार दी जिससे दीपु व उसकी गिरकर गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों को दुर्घटना के बारे में बता चला तो एम्बुलेंस पर सूचना दी लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर मैजिक वाहन में डालकर घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गयां, जहां दीपु की गंभीर हालत को देखते हुए उसने डॉक्टरों ने दाहोद के लिए रैफर किया लेकिन झाबुआ से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि दीप की रास्ते में ही मौत हो गई। दीपू अपने घर का एकलौता चिराग था और यू दुर्घटना में चले जाने से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.