दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना तो बनेगा चालान

0

आलीराजपुर live से फिरोज खान

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत रिट पीटिशन क्रमांक 7436/2021 द्वारा ऐश्वर्य शांडिल्य विरूद्ध म0प्र0 शासन में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दो पहिया वाहन चालकों के लिये हेलमेट लगाना नही लगानें एवं दो से अधिक सवारी बैठानें पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।  

हेलमेट नहीं पहनने एवं दो से अधिक सवारी बैठानें पर यह कार्यवाही हो सकती है- 

  • दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट धारण नहीं करनें पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 व 129-ए के तहत कार्यवाही की जावेगी। 

  • दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा दो से अधिक सवारी बैठानें पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 के तहत चालानी कार्यवाही की जावेगी। 

अलीराजपुर पुलिस की अपील- 

  • सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण करें एवं अपने आसपास के अधिक से अधिक लोगों को इसके लिये जागरूकता का प्रयास कर पुलिस का सहयोग करें। 

  • सभी दो पहिया वाहन चालक दो से अधिक सवारी न बैठावें तथा अन्य को भी इस हेतु प्रेरित करें। 

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आगामी समय में की जानें वाली कार्यवाही- 

आगामी दिनों में जिला अलीराजपुर के समस्त मार्गों पर स्थित हॉटल, ढाबा, रेस्टोरेण्ट, सरकारी कार्यालयों, बस स्टेण्ड, स्कूल/कॉलेजों, शोरूम, हाट बाजारों आदि स्थानों पर सघन चैकिंग की कार्यवाही की जावेगी तथा जो भी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण नहीं करनें एवं दो से अधिक सवारी बैठाये हुये पाया जाता है तो संबंधित वाहन चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की जावेगी। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने जिले की जनता से अपील करते हुये बताया कि हेलमेट धारण करना आपके एवं आपके परिवार के लिये बहुत बडी सुविधा है, जो किसी भी प्रकार की आकस्मिक वाहन दुर्घटना होनें से आपकों एवं आपके परिवार को बचाता है। मै पुन अपील करता हूं, कि सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण करे एवं दो से अधिक सवारी न बैठाये तथा इस हेतु अपनें आसपास के सभी लोगों को इस अच्छी पहल के लिये प्रोत्साहित एवं पहल कर अलीराजपुर पुलिस को सहयोग प्रदान करनें में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.