दो दिवस पूर्व समीक्षा के दौरान नशे पर वार पर दिए गए निर्देश की समीक्षा की गई

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा आज दिनांक 10 अक्टूबर को समस्त कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक प्रात 07 बजे ली गई। वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री के द्वारा 02 दिवस पूर्व दिनांक 08 अक्टूबर को वर्चुअल बैठक में नशे के कारोबार पर सख्त कार्यवाही कर ऐसे तत्वों को समुल नष्ट करनें के निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देशों पर समस्त के द्वारा की गई कार्यवाही की आज समीक्षा की गई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अवैध शराब, अवैध गांजा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आज पुन निर्देश दिये गये हैं तथा किसी भी प्रकार के माफिया हो, उस पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उपरोक्त दिये गये निर्देशों पर अक्षरश पालन करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को सख्त एवं स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं, कि अपने अनुभाग, थाना एवं चौकी क्षैत्र में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त होटल, ढाबा एवं अवैध शराब संबंधी अन्य जो भी स्त्रोंत हो, चरस, गांजा, स्मैक आदि लगातार प्रतिदिवस आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही करते हुये आरोपियों को धरपकड कर सख्त कार्यवाही की जावे, साथही स्कूल/कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों के आसपास पान/गुटका की दुकानों की चैकिंग की कार्यवाही की जावे, अलीराजपुर पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति संबंधी जन जागरण अभियान पूर्व से चलाया जा रहा है, जिसे और अधिक विस्तृत रूप से चलाया जावेगा। चोरी के अपराधों पर नियंत्रण की कार्यवाही की जावे। वाहन चालकों से भी अपील है, कि वे शराब पीकर वाहन न चलावे अन्यथा पुलिस के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान अंतर्गत चालानी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।  

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत विगत 02 दिवस में कुल आबकारी के प्रकरण-61 में 777 लीटर,  कीमती-117907/-रू0 की अवैध शराब जप्त की गई है, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीनें वालों के विरूद्ध 10 प्रकरण बनाये गये है, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 05 स्थानों की चैकींग, अवैध शराब पीने/पिलानें वाले 90 स्थानों की चेकिंग एवं  03 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।               ‌.                                    आजाद नगर भाबरा पुलिस ने भी की कारवाई। ‌चशे आजाद नगर भाबरा पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया हे । गांव गांव पहुंच कर अवेध शराब बरामद कर कारवाई की जा रही है । जिसके चलते अवेध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । इधर बरझर पुलिस चौकी प्रभारी जयराम वसुनिया ने भी अवेध शराब माफियाओं पर कारवाई कर शराब जब्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.