आलीराजपुर। दो दिवसीय अखिल भारतीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन जोबट में किया गया। यह स्पर्धा स्व. सुमेरसिंह अजनार की स्मृति रखी गई। अंतिम दिन देर रात 12 बजे फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र रेड और महाराष्ट्र ब्ल्यू के बीच हुआ। जिसमें महाराष्ट्र ब्ल्यु ने जीत दर्ज कर स्पर्धा पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता जोबट बस स्टैंड के पास पीली कोठी मैदान पर हुई। जिसमें आठ राज्यों की टीम ने भाग लिया था। फाइनल मैच में महाराष्ट्र रेड फाइनल मे कब्जा जमाकर ट्रॉफी व 15 हजार रुपए के ईनाम पर कब्जा जमाया। ईनाम सुरपाल सिंह अजनार के मंच पर पूरी टीम को दिया गया।
इनका रहा मैच में विशेष सहयोग
स्व. सुमेर सिंह अजनार की स्मृति मे अखिल भारतीय वालीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खासकर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल का सहयोग रहा। पटेल ने फाइनल मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को 15 हजार रुपए, द्वितीय टीम को 11 हज़ार व तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को 5-5 हजार के इनाम सहित बेस्ट नेटर, बेस्ट शूटर सहित अन्य इनाम भी पटेल की तरफ से रखे गए। साथ ही आयोजनकर्ता सुरपाल अजनार का भी आयोजन में सहयोग रहा। सहसंयोजक आजाद क्लब वाॅलीबाल क्लब व डीसी ग्रुप का भी इस आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।
हर साल ऐसी प्रतियोगिता हो : महेश पटेल
इस मौके पर महेश पटेल ने कहा स्व. सुमेर सिंह अजनार की स्मृति में दो दिनों से वाॅलीबाल मैच हुआ जो सराहनीय है। हर साल इस तरह के आयोजन किए जाएं। मैं हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा मुझे वाॅलीबाल टीम के मैच में बहुत आनंद आया। मुझे किक्रेट खेलने व खिलाने के अभी तक मौके मिले लेकिन पहली बार वाॅलीबाल का खेल देखने का मौका मिला। सुरपाल अजनार ने खिलाड़ियों सहित झालोद , दाहोद , छोटा उदयपुर , बड़वानी , अजड , कुक्षी , धार व झाबुआ राणापुर से आये खेल प्रेमियों का आभार माना। उन्होंने हर साल स्व. सुमेर सिंह अजनार की स्मृति में ऐसे खेल आयोजन करवाने का खेल प्रेमियों को भरोसा दिलाया।
ये थे विशेष रूप से मौजूद
महेश पटेल, सुरपाल सिंह अजनार, सरदार सिंह अजनार, सैयद मम्मा मिया, मैरीबेन अजनार, नावेल इमानवेल, आराम पटेल, शैलेष दुबे, जीतू अजनार, सुनिल खेड़े, राजेश चोधरी, केसर जावेद वकील, फिरोज़ खान बरझर, चितल पंवार आलीराजपुर, चंद्रभान सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।