पियुष चन्देल, अलीराजपुर
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में आज दो दिवसीय कॅरियर मेले का शुभारंभ म.प्र. शासन उच्चशिक्षा विभाग, कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ भोपाल एवं जिला प्रशासन अलीराजपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। कॅरियर मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, विशेष अतिथि डॉ.भुपेन्द्र तिवारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा तथा आमंत्रित अतिथि मुकेष गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अल्पना बारिया ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विकेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना महाविद्यालय की छात्राओं कु. वीणा तोमर एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत की गई।पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करना चाहिए। साथ ही उन्होनें शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही। विशेष अतिथि डॉ.तिवारी ने विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुरूप कार्य क्षेत्र चुनने के लिए कहा साथ ही अपना बायोडाटा बनाकर रखने के लिए भी प्रेरित किया जिससे इस प्रकार के रोजगार मेले के माध्यम से वे रोजगार प्राप्त कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.बारिया ने कहा कि ग्रामीण अंचल के इस महाविद्यालय में आयोजित कॅरियर अवसर मेले का अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभ ले । शासन द्वारा इस प्रकार के मेले का अयोजन इसी उद्देश्य से किया जाता है, कि विद्यार्थी रोजगार के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बड सके। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.वीरेन्द्र सोलंकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस मेले में रोजगार एवं स्वरोजगार के उपलब्ध अवसर का लाभ ले। कार्यक्रम का संचालन डॉ.उर्मिला डांगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कंपनियों के प्रभारी के प्रति आभार प्रो.एन.एस.भाटी द्वारा किया गया।
उक्त कॅरिअर अवसर मेले में चिरिपाल इण्डो स्टेट लिमिटेड अहमदाबाद के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, सीएल एजुकेट दिल्ली, प्रतिभा सिन्टेक्स पिथमपुर से एलपी सिंह, एनजीओं एजुकेट गर्ल्स से हरिओम चौधरी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से महाप्रबंधक एस.एस मण्डलोई, एलआईसी अलीराजपुर से धर्मेंद्र वाणी, मोदी केअर नेटवर्क मार्केटिंग से सुनिता गोराना, नॉलेज केम्पस पीएससी कोचिंग संस्थान से पवन प्रजापति, पिथमपुर ऑटो क्लास्टर से प्रतिक वेध आदि ने अपनी अपनी संस्था एवं कंपनी के लिए छात्रों को कॅरियर के अवसर के लिए प्रेरित किया एवं अपने स्टाल लगाकर मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके पश्चात तकनीकि सत्र का संचालन प्रो एस.एस. मौर्य द्वारा किया गया। मेले में प्रथम दिवस कुल 447 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मीना सोलंकी, डॉ. कलम चौहान, डॉ सीएस कनेश, डॉ रमेश भिण्डे, डॉ राकेश अवास्या, डॉ प्रदीप कनेश, डॉ जेएस पचाया, प्रो सुरेश तोमर, डॉ सुभाष वर्मा, डॉ निर्भयसिंह डोडवे, प्रो राजेश दुनगे, प्रो संदीप चरपोटा, प्रो अमित गढेवाल, अमित जोशी, आर.एस.डावर, केके बैरागी, एसबी दास, किशन पंवार, संदीप बामनिया, रश्मि भंवर, ज्योति बर्फा, किर्ती सिंगोरिया सहित शासकीय महाविद्यालय जोबट, भाबरा एवं सोण्डवा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
)