दो घंटे पेट्रोल पंप पर बंद रहेगी पेट्रोल-डीजल की बिक्री

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर 25 मई को आलीराजपुर जिले के पेट्रोल पंप शाम 7 से 9 बजे तक पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद रहेगी। इसे लेकर आलीराजपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही ज्ञापन में तीन सूत्री मांग भी रखी। 

ज्ञापन में मांग करते हुए कहा साल 2016 के बाद से पेट्रोल-डीजल का भाव दोगुना हो गया है, परंतु हमारा डीलर कमीशन नहीं बढ़ा है, उसे तत्काल प्रभाव से बढाया जाय। 04/11/2021एवं 22/05/2022 को भारत सरकार द्वारा आम जनता के हित में उत्पाद शुल्क में भारी मात्रा में की गई कटौती का हम स्वागत करते है। परंतु हमारी मांग है कि ऑइल कंपनियों द्वारा हमसे वसूला गया उत्पाद शुल्क हमारे स्टॉक के हिसाब से हमे वापस किया जाए। क्योंकि हम रीटेलर है ना कि उत्पादक। तीसरी मांग करते हुए कहा सीमावर्ती राज्यों में टेक्स के हिसाब से पेट्रोल- डीजल के बिक्री भाव में काफी अंतर है (पेट्रोल में करीब 13 एवं डीजल में करीब 3 रुपया प्रति लीटर), जिससे की सीमावर्ती जिलो में अन्य राज्यों से पेट्रोल- डीजल लाकर अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। इसे राज्य सरकार द्वारा कठोर कदम उठाकर बंद किया जाय, जिससे सरकार की टेक्स की एवं डीलरो के बिक्री की हानी को रोका जा सके। ज्ञापन में कलेक्टर से उक्त मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने की मांग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.