देश के हर व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना चाहिए : न्यायाधीश चौहान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवीय की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में तहसील विधिक सेवा शिविर रखा गया जिसका मूल उद्देश्य हमारे देश के हर व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना चाहिए तथा हर जरूरतमंदों को कानूनी सहायता मिलना चाहिए। यही हमारा न्याय का सिद्धांत है। यह विचार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डीएस चौहान ने ग्राम खट्टाली में जिला न्यायाधीश शोभा पोरवाल के निर्देशन पर तहसील विधिक सहायता शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक न्याय से वंचित ना हो तथा यदि कोई जरूरतमंद है तो उसे विधिक सहायता समिति व शासन की ओर से निशुल्क सहायता प्रदान की जाती है। आपने क्षेत्र में बढ़ रही वाहन दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं नशे की हालत में हो रही है तथा इसके पीछे नशा जिम्मेदार है। आप ने उपस्थित सभी लोगों से आव्हान किया कि हमें समाज में नशा मुक्ति अभियान भी चलाकर नशे के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत करा कर उन्हें नशे से दूर करने का प्रयास करना चाहिए तो उसके काफी सार्थक परिणाम मिलेंगेए इस अवसर पर मणिशंकर पारीक ने भी नशा मुक्ति अभियान को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में रविकांत परवाल, श्यामसुंदर परवाल, मदन लड्ढा, प्रहलाद लड्ढा, भुरालाल राठौड़, ललित राठौड़, भावसिंह डूडवे के साथ ग्राम के कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एलएन वाणी ने किया आभार गोपाल परवाल ने माना।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.