देशभक्ति के तरानो, हाथो मे तिरंगा लेकर मुस्लिम समाज ने निकालीं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

0

आलीराजपुर। आजादी के अम्रत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह अंतर्गत देशभर मे हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा यात्राए निकाली जा रही है। इसी कडी मे स्थानिय दारुल कजात एवं मुस्लिम समाज  के तत्वाधान मे शुक्रवार दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद चोक से शहर काजी सैयद अफजल मियां के नेतृत्व मे विषाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। 

यात्रा में मुस्लिम समाजजन हाथो में तिरंगा लहराकर और देशभक्ति के नारौ लगाते हुए चल रहे थे। आलम यह था कि राष्ट्रभक्ति व देशभक्ति के नारो से पूरा शहर गुंजामय हो गया। पैदल मार्च के आगे-आगे समाज के वरिष्ठ एवं युवाजन हाथो मे तिरंगा लेकर चल रहे थे। समाज के तिरंगा पैदल मार्च को आमजन निहारता रहे। पैदल मार्च जामा मस्जिद चौक से प्रारंभ हुआ जो बस स्टैण्ड, नीम चोक, पोस्ट आफिस चोराहा, रामदेव मंदिर, बर्फ फैक्ट्री होते हुए बहारपुरा के मंसुरी चौक पर समाप्त हुआ। रैली मे एसडीओपी श्रद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी शिवराम तरोले सहित पुलिस स्टॉफ ने भी शिरकत कर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मंसुरी  चौक पर सामूहिक रुप से राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर प्रभारी शहर काजी सैयद हनिफ मियां ने कहा की आजादी के महोत्सव को लेकर देशभर मे प्रधानमंत्री मोदीजी के आह्वान पर हर घर तिरंगा यात्राओ का आयोजन किया जा रहा है। मुस्लिम समाजजनो ने तिरंगा पेदल मार्च निकालकर हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु जनजागरण का संदेष दे। समाजजन अपने अपने घरो पर तिरंगा लगाए। इस अवसर पर बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.