देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ में वर्षो से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही थी, इसके बाद प्रशासन ने एक नया भवन की स्वीकृति दी थी, जिसकी आधारशीला भाजपा के पूर्व सांसद स्व. दिलीपसिह भूरिया ने रखी थी एवं भवन निर्माण कार्य होने पर राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य, जोबट-अलीराजपुर के विधायक माधौसिंह डावर, विधायक नागरसिंह चौहान ने फीता काटकर किया था। कार्य पूर्ण होने पर पुराना भवन जो कि निर्मित डिलेवरी वार्ड को को नये भवन मे संचालित करने के लिये खाली कर दिया गया है, जब से उक्त डिलेवरी भवन खाली हुआ है उक्त विशाल भवन का मात्र एक कमरे को स्टॉफ रूम के लिए उपयोग मे लाया जा रहा है, भवन के बाकी रुम खाली पड़े होने से जर्जर स्थिति होने लगे है। इसी तरह स्टॉफ के लिए बने सरकारी भवनो की स्थिति भी जर्जर होने लगी है, स्टॉफ के कर्मचारी भी मुख्यालय पर नहीं रहते हुए निरंतर अप-डाउन करते हैं। एक भवन जो पिछले एक दशक से खाली पड़ा है उसका उपयोग नहीं होने से उसकी दीवारे गिरने लगी है। इसी तरह बीएमओ निवास के भवन की स्थिति भी जर्जर होने लगी है। अगर समय रहते उक्त भवनों की देखरेख नहीं की गई तो निश्चित है उक्त भवनों को खंडहर में तब्दील होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा…।

Leave A Reply

Your email address will not be published.