दूसरे दिन भी झाबुआ जिले में 120 कोरोना के नए संक्रमित मिले

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

झाबुआ जिले में एक बार फिर से 120 नए मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं। वैसे तो कोरोना इस बार पहले की तरह घातक नहीं है, सर्दी-खासी व बुखार के सामान्य फ्लू की चपेट में हैं एवं विशेषज्ञों ने ओमीक्रान को कोरोना का आखिरी वैरियंट बताया है। इसलिए लोगों कोरोना को लेकर पहले की तरह भय नहीं है। वहीं आज नए संक्रमितों में झाबुआ शहर के 55 मरीज, कल्याणपुरा के 9, मेघनगर के 16, पेटलावद एवं थांदला के 12 मरीज तो पारा से 1, रामा के 9, राणापुर के 6 एवं पिटोल के 2 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

झाबुआ लाइव जिलेवासियों से अपील करता है कि वे घर के बाहर निकलते ही मास्क का उपयोग करे तथा जरूरत न हो तो भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाए एवं बार-बार हाथ धोए एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.