दुल्हन प्रतियोगिता, फैंसीड्रेस, बाल मेले में बालिकाओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

May

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
कन्या माध्यमिक विद्यालय बड़ी खट्टाली में 15 दिसंबर को स्नेह समेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती वंदना कर किया गया। इसमें स्कूली छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति में प्रथम दिन सुगम संगीत, नाटक तथा चुटकुले आयोजित किया गया। द्वितीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसीड्रेस, दुल्हन प्रतियोगिता कर छात्राओं ने खूब समां बांधा। तृतीय दिन बाल मेला व पुरस्कार वितरण किया गया। बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे छात्राओं द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर विभिन्न व्यंजनों को बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। वही दुल्हन प्रतियोगिता में छात्राओं ने अलग-अलग वेशभूषा पहनकर दुल्हन का श्रृंगार कर बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा दिखाई। दुल्हन प्रतियोगिता प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर रखी गयी थी जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान खुशी वर्मा ने अपनी प्रतिभा का हुूनर दिखाया। डांस प्रतियोगिता में भी खुशी वर्मा ग्रुप (न्यू मोदी) को प्रथम, द्वितीय पूनम एंड ग्रुप आदिवासी (नृत्य) ने अपना जलवा दिखाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापिका सुमन मौर्य, संजय परवाल, सेकुसिंह गाडरिया, वायलेट वाल्टर, रजनी रावत, निर्मला वर्मा, महिला कनेश, राठौर आदि संस्था के शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा तथा आभार प्रदर्शन भूरालाल वाणी द्वारा किया गया।