जितेन्द्र वाणी@नानपुर
नानपुर निवासी भूपेंद्र माली ( भदु) की दर्दनाक मोत से साथी गोलू वर्मा गम्भीर घायल जानकारी के अनुसार माली समाज के भूपेंद्र माली का कल रात बड़वानी से आते समय धार जिले के निसरपुर पुल पर एक्सिडेंट हुआ । रात में खबर लगते ही ग्राम में मातम सा छा गया व अपने अपने वाहनों से कुक्षी के पास हाल चाल जानने ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। सुबह हाट बाजार होने से कई माली समाज की सब्जियों की दुकाने भी बन्द नजर आने से कुछ लोगो को पता चला नानपुर पत्रिका के प्रतिनधि गजानन्द माली के भतीजे लगते थे आज कुक्षी में पीएम कर लाश परिजनों को दी जाएगी। वही गम्भीर घायल गोलू वर्मा को बड़वानी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है। भूपेंद्र माली का अंतिम संस्कार आज 3 बजे नानपुर मुक्ति धाम पर किया जाएगा ।वही मृतक के माता पिता नही है व अपने काका के यहाँ डीजे चलाते थे व अपने दो भाइयों का पालन पोषण करते थे।
)