फिरोज खान (बबलू) ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
आज दिनांक 07/01/2021 को कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में अलीराजपुर व्रत मे शहरी गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दाहोद नाका बाहरपुरा अलीराजपुर स्थित आरोपी अर्पित उर्फ कान्हा राठौड़ की दुकान सह रहवासी मकान पर विधिवत दबिश दी गई तो दुकान के अंदर बने एक कमरे में गत्ते की पेटियां जमा कर रखा होना पाया। बरामद पेटीयो को को खोलकर देखने पर सात गत्ते की पेटीयो में देसी मदिरा प्लेन के पाव एवं 7 गत्ते की पेटीयो में माउंट 6000 बियर के टीन के डब्बे भरे होना पाया ।
बरामद समस्त मदिरा की गणना करने पर 7 गत्ते की पेटीयो में 350 नग देसी मदिरा प्लेन के पाव प्रत्येक पाव में 180ml प्लेन मदिरा भरी हो ना पाया। तथा 7 नग में गत्ते की पेटीयो मैं 168 नग बियर के टीन डब्बे भरे होना पाया। प्रत्येक डिब्बे की धारिता 500ml होना पाया।इस प्रकार बरामद कुल 14 नग गत्ते की पेटीयो में भरे पाव एवं टीन केन मे भरी मदिरा की कुल मात्रा 147 बल्क लीटर है। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 45000 रुपएहै। आज दिनांक को अलीराजपुर आबकारी विभाग द्वारा अन्य स्थानों पर कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) मैं 3 प्रकरण एवं 34(2) में एक प्रकरण कायम कर आरोपी अर्पित उर्फ कान्हा राठौड़ निवासी बाहरपुरा को अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। आगे की विवेचना संबंधित वृत्त प्रभारी रेनु भिंडे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा की जा रही है
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश मण्डलोई, आबकारी उपनिरीक्षक रेनू भिंडे,संजय कुमार कवारे एवं आबकारी आरक्षक कालू सिंह बघेल,हितेन्र्द चावडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही द्वारा बताया गया कि आगे भी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय,परिवहन के विरुद्ध पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही जारी रहेगी।