दीपक भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित 100 भाजपाई कांग्रेस में हुए शामिल

0

 फिरोज खान, अलीराजपुर

आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी दल जोबट विधानसभा के गांव गांव दोरे कर अपनी अपनी सरकारों की दोनो प्रमुख दल उपलब्धियां जनता को गिनाकर अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हे । साथ ही कांग्रेसी भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कर फुलमाला पहनाकर स्वागत कर रहे हे । ‌ ‌

बरझर क्षेत्र में भी कांग्रेस भाजपा गांव गांव घुम कर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहतें । जिसके चलते अब रात्री में भी खाटला बैठकों के दौर मे कांग्रेसी नेता दिपक भुरिया ने बरझर के आसपास के क्षेत्रों को दोरा कर कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाया वहीं भाजपा के राज में डीजल , पैट्रोल , गैस , तेल के महंगे दामों को लेकर बताया वहीं कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार मे एक लाख तक का किसानों के कर्ज किया । साथ ही वृद्धा पेंशन 6 सो रूपये कांग्रेस सरकार ने करने की बात कही भूरिया ने कहा जोबट विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार का टिकट कमलनाथ के विदेश दोरे के आने के बाद ही तय होगा टिकट जिसे भी मिले मे आज भी काम कर रहा हूं ओर चुनाव वोटिंग तक कांग्रेस कांग्रेस के लिए मेहनत से काम करते रहने की बात कही । ‌

‌ दिपक भूरिया के नेतृत्व में भाजपा छोड़ कांग्रेस में हो रहे शामिल

‌ बरझर सहित बोरकुणण्डिया क्षेत्र के राठोड़ी फलिया , मकवाना फलिया , छोराफलीया व तम्बोलिया फलीया व बोरकुणिया से उप सरपंच सहित अब तक करीब 100 लोग भाजपा के कार्यकर्ता दिपक भूरिया के नेतृत्व में अब तक कांग्रेस में शामिल हो गये है । बताया जा रहा हे की भाजपा में छोटे कायकृताओ की कुछ भी एहमियत नहीं हे जिससे नाराज़ कार्यकताओं का भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आना चालू हे दिपक भूरिया के नेतृत्व में एक सप्ताह में अब तक दो पंचायतों बरझर व बोरकुण्डिया से 100 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस से जुड गये हे । साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का भूरिया ने पुष्पमाला से स्वागत किया । इसमें कुछ लोग ऐसे हे जो कांग्रेस सरकार में कजॅ माफ़ी से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं । ‌
ये थे‌ मोजुद

महेश मावी जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण राठोड़ , सोमला बारिया , विक्रम साहू, अमन साहू, इरशाद खान, सोमला बारिया गाँव के तड़वी, एवं समस्त कार्यकर्ता मोजुद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.