दिव्यांग व गरीब बच्चों के साथ मनाई होली, उपहार भी वितरित किए

0

नानपुर  से जितेंद्र वाणी # राज# की रिपोर्ट-
होली पर्व पर साई धाम नानपुर के सेवा सदन में होली उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की खास बात ये रही की इसमें दिव्यांग और निर्धन बच्चे अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।
थाना प्रभारी ईश्वर चौहान की अगुवाई में साई सेवा समिति और पत्रकार संघ ने उक्त आयोजन किया ।ग्राम के जबरन कालोनी व लुहार फलिया के लगभग 70 बच्चों ने भागीदारी की ।
प्रारम्भ में सूखे रंग और गुलाल से सभी का तिलक किया गया।फिर बच्चों ने सभी को रंग लगाकर फाग गीत भी सुनाया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि होली -दिवाली जैसे पर्व पर इस तरह के आयोजन से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाइ जा सकती हे । पत्रकार संघ अध्यक्ष ने बच्चों के बिच खुशियाँ बाटने को ही सच्ची होली बताया ।साई समिति के प्रदीप क्षीरसागर ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के कार्यों में ऐसे कार्यक्रम की निरन्तरता आवश्यक हे ।इसे हर त्यौहार पर किया जाना चाहिए ।आयोजन पर मोहन पाटीदार ,मनीष माली ,राजेश राठौड़ ने भी विचार रखें।
थाना प्रभारी और सदस्यों ने सभी बच्चों को उपहार स्वरूप मिठाई ,रंग-गुलाल ,पिचकारी वितरण सहित अल्पाहार भी कराया ।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेंद्र सेठ , पत्रकार जितेंद्र घोटू वाणी , मांगीलाल वर्मा, फिरोज पठान,राजेश राठौड़ आदि के साथ समिति के पुष्पेन्द्र वाणी ,देवेन्द्र शुभम ,नीलेश जायसवाल,नितिन वर्मा, अश्विन वाणी  व पुलिस स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे ।अंत में सभी को होली की बधाई देकर बच्चों को घर भेज गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.