दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग ने अपने पैर पर खडे होने की दृढ इच्छा , बस मे एजेन्टी कर पेट पालता है कमलेश

0

 फिरोज खान@अलीराजपुर

चन्द शेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत रोलीगाव निवासी कमलेश पिता तारसिग 25 वषँ अपने दोनो पेरो से जन्म से दिव्याग हे । जो अपना जीवन यापन करने के लिए अपने गाँव रोलीगाव से आजाद नगर 3 किलो मीटर बस स्टेन्ड पहुच कर स्टेन्ट पर आने व जाने वाली सभी यात्री बसो मे सफर के लिए आवाज लगाता रहता हे । जिससे कन्डकटर प्रेरित होकर एजेन्टी कमलेश को उसके बदले 10 से 15 रूपये देते हे । जो दिन भर मे करीब 150 से 200 सो रूपये कमा लेता हे। जिससे उसका गुजारा हो जाता हे । कमलेश आठवी पास होने के चलते यात्रीयो को कब बस स्टेन्ड पर आयेगी ओर कब रवाना होगी उसकी जानकीरी भी देता हे ।

साईकल नही होने से बस मे सफर कर पहुचता हे कमलेश

रोलीगाव से तीन किलो मीटर आजाद नगर भाबरा बस से सफर कर पहुचता हे । कमलेश को जो साईकल शासन से ढाई साल पहले मिली थी वो साईकल खराब हो चुकी जिसके चलते उसे यात्री बस मे आना जाना पढता हे । कमलेश का कहना हे कि शासन से मिलने वाली साईकल के लिए जनपत स्तरीय शिविर मे आवेदन भी दिया था । परन्तु नई साईकल तीन साल मे एक बार दि जाने का प्रावधान के चलते अधिकारी ने तीन साल पुण होने के बाद साईकल दि जाने की बात कमलेश से कही । ऐसे मे पहले दि गई कमलेश की साईकल को ढाई साल हो चुके हे ओर अब छः माह ओर यात्री बस मे यात्रा करने को मजबुर होगा कमलेश ।

प्रधानमंत्री आवास मिला ,बैंक से लोन लेने की इच्छा जताई

रोलीगाव के कमलेश को प्रधानमंत्री आवास भी मिल गया जिसमे रहने भी लगा हे परन्तू कमलेश ने ग्रामीण बेक से लोन लेने के लिए जनपत के कमँचारी मनोहर वाणी को अपने कागजात देकर 2 लाख का लोन ग्रामीण बेक से लेने की बात कही हे जिससे वह किराना दुकान चलाने की इच्छा हे । जिससे वह अपना व्यवसाय चला सके । साथ ही कमलेश का कहना हे की मे यात्री बस मे आने जानी की परेशानी तो नही हे परन्तु मुझे गाडी मे चडाने ऊतारने के लिए लोग मदद तो करते हे पर मुझे अच्छा नही लगता । जबकी शासन से 6 सो रूपये पैशन भी मिलने की बात कही ।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.