दिनभर मोरिया की रही धूम, विराजे विघ्नहर्ता 11 दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
गणपति बप्पा मोरिया चार लड्डू चोरिया, एक लड्डू फूटी गई गयो, गणपति बप्पा रुठी गयो, गणपति बप्पा मोरिया शंकरजी का पोरिया सहित अनेक प्रकार के जयकारों के साथ भक्तों की टोलियां शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर निकली अबीर गुलाल की इंद्रधनुषी छटाओं के बीच नाचते-गाते युवक युवतियों की टोली जब विघ्नहर्ता, को उत्साहित माहौल के बीच स्थापित करने के लिए निकली नगर का वातावरण गजानन मई हो गया शुभ कार्यों के देवता को उनके भक्त वह सैकड़ों हिंदू परिवार गाजे बाजे के साथ अपने घर लाने के लिए निकले इस दौरान कोई भगवान को वाहनों में बैठा कर ले जा रहा था तो कोई ठेलों पर कई श्रद्धालुओं ऐसे भी दिखाई दे तो अपने मस्तक पर मंगल मूर्ति को सवार कर ले जा रहे थे गणेश चतुर्थी पर नगर के गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो तक सिद्धि विनायक के भक्तगण आनंद उत्सव मनाते नजर आए।
चल समारोह निकले
घरों में भगवान की स्थापना करने के बाद महिला पुरुष बच्चे व युवा हर वर्ग के लोग नवीन वस्त्रों में सज धज कर सार्वजनिक पांडालों पर पहुंचे अधिकांश सार्वजनिक पंडालों में भगवान की मूर्ति गाजे बाजे के साथ चल समारोह में लाई गई दोपहर पश्चात सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, नवयुवक उत्सव मंडल, नवोदित युवक मंडल, बालाजी बाल मंडल के अलावा अन्य सार्वजनिक मंडल द्वारा चल समारोह के साथ भगवान गणेश को लाया गया एवं आकर्षक पंडालों में स्थापना की गई
विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
सभी स्थानों पर गजानन की स्थापना करने के बाद आरती उतारी गई सार्वजनिक पंडालों में महा आरती के आयोजन के साथ लड्डूओं की प्रसादी का वितरण किया गया 11 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान अनेक मंडल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न करवाए जाएंगे सभी पंडालो में आकर्षक साज सज्जा करने के साथ ही मन भावन विद्युत रोशनी करने के अलावा डीजे वह माइक आदि की व्यवस्था भी की गई।