दाहोद-भोपाल डेमु ट्रेन का मार्ग परिवर्तन, पांच दिन तक नही जाएगी नागदा से आगे

0

लवनेश गिरी गोस्वामी, थांदला रोड़

पश्चिम रेलवे द्वारा उज्जैन यार्ड का रिमॉडलिंग किए जाने के कारण पांच दिन के लिए कई ट्रेनों को निरस्त, समय में बदलाव व मार्ग परिवर्तन किया गया है। जिसमें से सुबह दाहोद से चलकर भोपाल को जाने वाली गाड़ी संख्या 19339 व भोपाल से चलकर दाहोद तक आने वाली गाड़ी संख्या 19340 डेमो ट्रेन (दाहोद-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस) का मार्ग परिवर्तन करते हुए उसे दाहोद से नागदा और नागदा से दाहोद दिनांक 11 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा।

सभी यात्री असुविधा से बचने के लिए संबंधित ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.