दाहोद के पास पुलिया धंसी , दिल्ली – मुंबई ट्रेक पर यातायात थमा

0

झाबुआ  Live डेस्क के लिऐ ” सीधे दाहोद रेल्वे ट्रेक से ” राजेंद्र शर्मा & फिरोज खान ” बबलू” की Exclusive रिपोर्ट 

Screenshot_2016-07-04-09-14-40-1

कल रात से हो रही लगातार बारिश के चलते आज सुबह से दिल्ली – मुंबई रेल्वे ट्रेक बंद हो गया है । सभी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस रेलगाड़ी जहा तहा खडी कर दी गयी है जनता , राजधानी , अवध , शताब्दी , आदि ट्रेने रतलाम – नागदा से लेकर मेघनगर – बडौदा के बीच खडी है दरअसल गुजरात के दाहोद एंव गोधरा रेल्वे स्टेशन के बीच ” चंचाला” नामक जगह पर कोई पुलिया ओर उसके साथ की मिट्टी भी धंस गयी है साथ गोधरा रेल्वे स्टेशन & उसके आउटर पर पानी घुस गया है । पश्चिम रेल्वे के पीआरओ फोन रिसिव नही कर रही है । अनुमान है कि अगले दो घंटे तक यातायात थमा रहेगा । सुधार तभी संभव है जब बारिश ना हो । सभी महत्वपूर्ण रेलगाडी के यात्री परेशान हो रहे है  । साथ ही दाहोद – बडौदा मेमू भी रद्द कर दी गयी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.