दहेज प्रथा को लेकर बैठक में समाज ने बनाई रूपरेखा

0

इरशाद खान, बरझर
बरझर ग्राम पंचायत बरझर के बाबा देव मैदान पर भील समाज ने दावा प्रथा को लेकर बैठक रखी। बैठक मे समाज के लोग द्वारा दहेज प्रथा व सामाजिक बुराइयों पर मंथन किया जिसमे समाज के तड़वी, पटेल-सरपंच व जिम्मेदार व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से दहेज नकद 1 लाख 60 हजार रूपए व एक किलो चांदी लेने का निर्णय लिया गया। समाज के अन्य दापे अलग रहेंगे। समाज के लोगों द्वारा सभी भील समाज गुजरात मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के सम्माजजनो से अपील की है जहां भी इससे ज्यादा दहेज है, वहा इसका अनुसरण करें। बैठक में बरझर उपसरपंच हिमसिंह बारिया, बडगाव सरपंच नटवर गोहिल, करण सिह संगाड, सेवला निनामा, तडप तेरसिंह मावी ,शिक्षक समसु भूरिया, दिलीप संगाड, कोठार सरपंच वरसिह, समेश डामोर, वरसिह संगाडीया, सरपंच पति रतना मावी, मनिया मावी, रिंगोल वेस्ता भुरिया, रतना भूरिया, छगन मावी, नारू मावी, कालु बामनिया, तडवी रतना मावी, चुनेसिह, वहुनिया के अनसिह वहुनिया पुर्व सरपंच काकड़खिला गुजरात केनसिह भुरिया, कुक्षी दिलीप बामनिया, छोटीपोल बसंत अजनार, बिलझर सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य गांव के तडवी, चौकीदार पुजारा व पंच मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.