दस्तावेजों में कमी है, फार्म अनुप्रमाणित नही है तो पूरा कर आओ अब तभी होगा फार्म जमा

0

सलमान शैख़@ पेटलावद

दस्तावेजों में त्रुटी है इसे ठीक कर लेकर आओ, फार्म अनुप्रणित नही है, जो प्रोफेसरो की सूची है उस विषय के फार्म वही अनुप्रमाणित करेंगे, तभी तुम्हारा परिक्षा का फार्म जमा होगा।
यह शब्द सुनकर शासकीय कॉलेज के छात्र-छात्राएं परेशान हैं। उनको फार्म जमा करने कॉलेज के चक्कर काटना पड़ रहे हैं, फिर भी मायूसी हाथ लग रही है। जिनके फार्म जमा हो रहे हैं उनको भी सुस्त गति से वर्किंग चलने के कारण घंटों तक कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, क्योकि एक ओर तो अभी फार्म ही जमा नही हुए है और वहीं कुछ ही दिनो में परीक्षा सिर पर है, जिसके कारण वे पढ़ाई नही कर पा रहे है और कॉलेज प्रबंधन है कि सुस्ती खाए कॉलेज में मजे कर रहे है। इससे परेशानी के साथ समय बर्बाद करना पड़ रहा है। समय पर उनका काम नहीं हुआ तो विलंब शुल्क भी भरना पड़ सकता है। बता दे कि तय समय सीमा में फार्म जमा नहीं हुआ तो विद्यार्थियों को विंलब शुल्क के रूप में 100 से 1000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।
दरअसल, बीए,बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम के सभी सेमेस्टरो के विद्यार्थियो की परीक्षा मार्च के अंतिम स्पताह में होना प्रस्तावित है। परिक्षार्थिो द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म बिना विलंब शुल्क के जमा करने की अंतिम तारीख 7 मार्च है। इसके बाद 11 मार्च तक विलंब शुल्क सहित फार्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद भी अगर फार्म जमा नही होते है तो फिर 14 मार्च तक कुलपति की विशेष अनुमति लेकर छात्र-छात्राओ विलंब शुल्क सहित फार्म जमा करने पड़ेंगे, लेकिन यहां शुरूआत में ही फार्म को जमा करने उनके लिए टेढ़ी खीर जैसा साबित हो रहा है। पूरा समय बर्बाद करने के बाद भी आज फार्म जमा नहीं होगा, कल वापस आने की बात सुनने को मिल रही है। कई छात्र पिछले 3-4 दिन से इस तरह से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन फार्म जमा नहीं हो सकें हैं। छात्रों ने बताया कि दस्तावेज में कमी बताई जा रही है, उसको पूरा कर आते हैं तो हमें फार्म को प्रोफेसरो से अनुप्रमाणित करने का कहा जा रहा, लेकिन जिन प्रोफेसरो के नाम लिस्ट में दिए गए वह कॉलेज में आते ही नही, जिससे हम फार्म जमा नही कर पा रहे है। छात्रो ने यह भी बताया कि जो प्रोफेसरो की सूची आज चिपकाई गई वह पहले ही चिपका देते तो हमें इतना परेशान नही होना पड़ता। कक्ष में फार्म जमा करने वाले जिम्मेदारों का कहना था कि कुछ छात्र की मार्कशीट में प्रवेश वर्ष की डिटेल, प्रोफेसरो से अनुप्रमाणित न होना और अन्य कमी थी। उसे सुधारकर लाने की बात कही।
करते रहे इंतजार, फिर भी नहीं हुआ कुछ…
कॉलेज में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। वह काफी देर तक फार्म जमा करने वाले कक्ष के बाहर खड़ेे होकर इंतजार करते रहे। इसमें घंटों बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो जमीन पर बैठकर ही अपने फार्म जमा होने की राह देखते रहे। इस तरह से उनको शाम हो गई, फिर भी कुछ नहीं हो सका। इससे जैसे आए थे वैसे ही लौट गए।
यह है परीक्षा फार्म की तारीख:
– सामान्य शुल्क के साथ- 7 मार्च
– विलंब शुल्क 100 के साथ- 8 से 11 मार्च
– विलंब शुल्क 1000 के साथ- 14 मार्च तक
छात्रों ने बताई अपनी परेशानी:
परिक्षा फार्म भरने में जितना परेशान होना पड़ रहा है, उतना कभी नहीं हुए थे। कमियां बताकर वापस किया जा रहा है, जब ठीक कराकर वापस आ रहे हैं तो आज, कल की बात कहकर टाला जा रहा है। – दीपक पडिय़ार, छात्र बीकॉम।
अब तक छह बार फार्म भरने आ चुका हूं। चार बार रिजल्ट (पास, एटीकेटी) शो नहीं करने के कारण टाल दिया। जब यह ठीक कराकर फार्म भरने आया तो कह रहे अनुप्रमाणित कराकर लाओ। जबकि 7 मार्च आखरी तारीख है।– कमल सोलंकी, छात्र बीए,
फार्म जमा करने मंगलवार को दिनभर लाइन में लगा था। फार्म जमा नहीं हुआ और समय समाप्त हो गया था। शनिवार को आने का कहा था। जब आए फार्म नीचे रखा मिला। बताया कि जब नंबर आएगा, तभी जमा होगा।- रचित गादिया, छात्र बीकॉम।
दो दिन से फार्म जमा करने कॉलेज में आ रहे हैं, लेकिन नंबर नहीं आया है। पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं परीक्षा अलग चालू होने वाली है। इसमें पढ़ाई करे कि फार्म जमा करने खड़े रहे। कुछ समझ नहीं आ रहा है।– तरूण आंजना, छात्र
फार्म जमा करनेे के लिए कॉलेज आए थे तो यहां बताया जा रहा कि प्रोफेसरो से अनुप्रमाणित कराकर लाईए, लिस्ट में नाम देखिए, जबकि लिस्ट आज ही बोर्ड पर चिपकाई गई। – राकेश आंजना, छात्र
फार्म जमा किए जा रहे है:
परिक्षा फार्म जमा करने आए छात्रों को जिनके दस्तावेज में त्रुटी होगी, उनको ही सुधारकर लाने की बात कहीं होगी। जबकि जिनके दस्तावेज में कोई कमी नहीं, उनके फार्म जमा हो रहे हैं। छात्रों को परेशान नहीं कर रहे।
– प्रोफेसर अरूण कटारा, शासकीय महाविद्यालय पेटलावद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.