दवाइयां व संसाधनों की कमी से जूझता नानपुर का स्वास्थ्य केंद्र, मरीज परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर स्वास्थ केंद्र में संसाधनों की कमी व ड्रेसर के नहीं होने से ग्रामीण मरीज को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मामूली चोट लग जाने का भी इलाज नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो पा रहा है। आकस्मिक दुर्घटना या चोट लगने पर क्षेत्र के लोगों को 20 किमी दूर अलीराजपुर जिला चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता है। वहीं अनपढ़ ग्रामीण तो अपनी दुकानें सजाकर बैठे बंगाली फर्जी चिकित्सकों के पास जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज करवाने पर मजबूर हैं। मामले में आज उमराली ग्राम के थानसिंह हरिसिंह को सिर में चोट लगी जिससे अपनी ड्रेसिंग करवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र नानपुर पहुंचे लेकिन ड्रेसर नहीं होने के चलते उनकी मरहम पट्टी नहीं हो पाई।
स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की कमी-
एक ओर स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर नहीं है तो दूसरी ओर संसाधनों की कमी भी नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में महीनों से बनी हुई है। डॉ.पारीक मरीजों का इलाज तो करते हैं लेकिन संसाधनों की कमी से वे भी जूझ रहे हैं। नानपुर स्वास्थ्य केंद्र रोजाना सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क मिलने वाली आवश्यक दवाइयां भी अब नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीणों को निजी मेडिकल स्टोर्स पर जाकर दवाइयां खरीदना पड़ रही है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान दस्ताने व दवाइयां नहीं है। इस दौरान डॉ. पारीक कहते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाइयां, डिलीवरी के लिए जरूरी सामान नहीं है इसके लिए उन्होंने आला अधिकारियों को अवगत करवाया है लेकिन दवाइयां व संसाधन स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.