दयानंद आर्य विद्या निकेतन के भवन का शिलान्यास 8 सितंबर  को , सर्व सुविधा युक्त बनेगा विद्यालय

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला अखिल भारतीय दयानंद सेवा श्रम संघ इकाई थांदला के विद्यालय कैंपस में सुभाष शर्मा की स्मृति में दयानंद आर्य विद्या निकेतन के भवन का भव्य शिलान्यास समारोह कार्यक़म का आयोजन 8 सितंबर  को होगा। संस्था प्रमुख एवं आर्य समाज अध्यक्ष विश्वास सोनी,संगीता सोनी, संचालक दया सागर,सह संयोजक जिव वर्धन शास्त्री(राजस्थान) गुलाबसिंह निनामा कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिले के थांदला नगर में शिक्षा क्रांति में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है भव्य आवासीय विद्यालय की नींव रखने  सुषमा शर्मा चैयरमेन एस एस एजेंसी यूपी होंगी कार्यक़म की अध्यक्षता श्री प्रकाश आर्य करेंगे मुख्य अतिथि क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर विशिष्ट अतिथि  सुमुख शर्मा,  सुमंत शर्मा, वेदप्रकाश आर्य,संगीता सोनी प्रदेश मंत्री के आतिथ्य में सम्पन्न होंगा।
भव्य आयोजन के प्रारंभ में 3बजे यज्ञ, 4बजे ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक़म होगा पश्चात 4 30 बजे शिलान्यास कार्यक़म सम्पन्न होगा।
आचार्य दया सागरजी ने नगर के प्रबुद्धजन, समाजजन, मीडिया से अपील की, की दिनांक 8 सितंबर को नगर के दयानंद आश्रम में आवासीय सुभाष शर्मा की स्मृति में दयानंद आर्य विद्या निकेतन के भवन की नींव रखी जानी है जो कि आने वाले 3 से 4 वर्षो में विद्याध्ययन के लिये पूर्णरूपेण तैयार हो कर जिले का गौरव बनने जा रहा है आप सभी कार्यक़म में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर नगर की गौरवशाली परंपरा को नया आयाम दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.