थाना पेटलावद पुलिस को मिली बडी सफलता, डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी को किया गिरफ्तार

0

जीवन लाल राठोड @ सारंगी

पेटलावद, सारंगी, करवड एवं थाना रायपुरिया क्षेत्र में किसानों के खेतो व नहरों से पानी के डीजल पम्प व मोटरे की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा। पीकअप वाहन, मोटर सायकल से रेकी कर घटना करते थे।


थाना पेटलावद, चौकी सारंगी, करवड क्षेत्र व थाना रायपुरिया क्षेत्र में किसानों के खेतो व नहरों में सिंचाई के लिए लगे पानी के डीजल इंजन पम्प व मोटरे की लगातार चोरी की घटना हो रही थी। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा पतारसी के लिए निर्देश दिये गये थे, जिसे पतारसी के लिये लगातार खुफिया मुखबीर लगाये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्दसिंह वास्कले व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में थाना पेटलावद निरीक्षक संजय रावत, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक अशोक बघेल व चौकी प्रभारी करवड सउनि गोवर्धनसिंह मकवाना तथा अन्य पुलिस कर्मचारी की टीम गठित की गई, जिसमें पानी की मोटर एवं डीजल इंजन की चोरी की वारदात करने वाली बडी गैंग का खुलासा करने में सफलता अर्जित की है।
01. घटना विवरण:- थाना पेटलावद, चौकी सारंगी में मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 5-7 लोग लाडकी नदी किनारे खाई में ग्राम पत्थरपाडा के पास रोड पर डकैती की योजना बना रहे है जो, बडी घटना कर सकते है। सूचना पर अलग-अलग टीम का गठन कर बामनिया, करवड, सारंगी के बल से घेराबन्दी कर सभी 06 लोगो को पकडा, जिनके पास से हथियार लाठी, डण्डे, गोफन व धारदार फालिया एवं घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन व एक मोटर सायकल जप्त की गई एवं डकैती की प्लानिंग कर रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। एवं आरोपियों से सघन पूछताछ करते थाना पेटलावद, सारंगी, करवड एवं रायपुरिया में अलग-अलग जगहों में पानी की मोटर एवं डीजल इंजन चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया गया। पकडे गये आरोपियों के नाम इस प्रकार है –
01) चेनसिंह पिता अम्बुडा मुणिया निवासी सामली थाना रायपुरिया,
02) निलेश पिता अम्बाराम मालीवाड निवासी रताम्बा थाना रायपुरिया,
03) राजेश पिता बाबु भाभोर निवासी झावलिया थाना रायपुरिया,
04) तोलिया पिता बहादूर डामोर निवासी झावलिया थाना रायपुरिया,
05) कालु पिता बाहदूर डामोर निवासी झावलिया थाना रायपुरिया,
06) गणेश पिता लुणा परमार निवासी रसोडी थाना रायपुरिया


उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 399, 402 भादवि व 25(1), 25(2), 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । घटना के दौरान आरोपियों से – एक पीकअप क्र0 MP-45-G-2632, एक मोटर सायकल क्र0 MP-45-MP-4887, एक लोहे का धारदार फालिया, एक देशी 12 बोर कट्टा मय जिंदा कारतूस 01, एक लोहे की राड सरिया नुमा, तीन बांस का डण्डा, तीन गोफन, 04 बीय की खाली बोतल, 04 क्वार्टर दुबारा के खाली, बीडी बण्डल आधा, 04 पाउच विमल के कुछ सेव मिक्चर जप्त किया गया है । थाना पेटलावद के 08 एवं थाना रायपुरिया 02 के अपराधों में बरामद सम्पत्ति का विवरण- किसानो के खेतो व नहरों में सिंचाई के लिए लगे डीजल इंजन पम्प कुल 14 एवं मोटरे कुल 08 उक्त बरामद सम्पत्ति 3,06,000/- रूपयें एवं एक पिकअप एवं मोटर सायकल की कुल कीमत 10,75,000/- उक्त आरोंपियों से जप्त की गई है। बरामद सम्पत्ति की कुल कीमत – 13,81,000/- है ।

सराहनीय कार्य –
अपराध की पतारसी करने के लिए थाना प्रभारी पेटलावद श्री संजय रावत, उप निरीक्षक अशोक बघेल, लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, सउनि आनन्दीलाल चौहान, सुनिल राजपूत, गोवर्धन मकवाना, राधेश्याम जाटवा, प्रआर दिनेश उईके, महेश परमार, कैलाश सोलंकी, राजेश गेहलोत, आरक्षक कान्तिलाल, कमल मीणा, रूपेश गरवाल, ज्ञानचन्द, भूपेन्द्र, अजय चौहान, दंगल पटेल, नानुराम कटारा, निकलेश धुर्वे, अनिल भिण्डे एवं सैनिक 74 मनजीत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उचित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.