थाना परिसर में विधि विधान से सम्पन्न हुई शस्त्र पूजा, टीआई ने सुख शांति की प्रार्थना कर दशहरे की बधाई दी

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

विजयादशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा विधि-विधान से की गई.हर वर्ष के तरह इस साल भी पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. शस्त्र पूजा के बाद थाना प्रभारी टीआई राजुकमार कुंसारिया ने विजयादशमी के मौके पर सुख शांति की कामना के साथ ही थाना क्षेत्र की जनता को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

असत्य पर सत्य की जीत यह मान्यता

दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे की इस पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का इस दिन वध किया था, इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. दरअसल, ये परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है. आज भी लोग पुराने नियमों के तहत ही शस्त्र-पूजा करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.