थांदला में महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, हुए कई धार्मिक-सामाजिक आयोजन 

0

रितेश गुप्ता, थांदला 

थांदला नगर में भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 10 अप्रेल 2025  को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर के सकल श्री संघ सहित जैन समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। धर्म, आस्था और संस्कृति के अद्भुत संगम ने पूरे नगर को दिव्यता से भर दिया।

सुबह से ही नगर में उत्साह का माहौल था। भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उमंग देखने को मिली। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 8 बजे सकल श्री संघ के प्रमुख पदाधिकारियों और साधु-साध्वियों के पावन सान्निध्य में किया गया। भगवान महावीर की आकर्षक झांकी रथ पर सुसज्जित थी, जिसे पुष्पों और रंग-बिरंगी सजावट से अलंकृत किया गया था। रथ पर भगवान की प्रतिमा को विराजमान कर विधिवत पूजन किया गया, तत्पश्चात शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई।

महावीर जयंती के पावन पर्व पर संजय फुल फक्कड़ द्वारा स्वर्गीय समरथमल जी की स्मृति में भगवान महावीर का दिव्य रथ एवं प्रतिमा, मूर्ति पूजक जैन समाज को अर्पित की गई एवं नवकारसी का लाभ लिया। 

शोभायात्रा की भव्यता एवं धर्मसभा

शोभायात्रा में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया। हाथों में धार्मिक ध्वज, जय महावीर के नारे, एवं भजन कीर्तन करते श्रद्धालु नगरवासियों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। शोभायात्रा में भगवान महावीर की सुंदर प्रतिमा एवं लकड़ी का भव्य रथ आकर्षण का केंद्र रहा। 

इस शोभायात्रा की विशेषता यह रही कि गच्छाधिपति पूज्य श्री जयानंद सुरिश्वरजी महाराज साहेब की पावन आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री रिद्धि श्रीजी म.सा. आदि ठाणा तीन ने भी भगवान महावीर के रथ के साथ सहभागिता कर शोभायात्रा की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। 

शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर समाज के वरिष्ठजनों एवं महिलाओं द्वारा स्तवन प्रस्तुत किया गया। वही जैन मंदिर परिसर में प्रभावना का वितरण का लाभ शशिकांत बोबड़ा परिवार ने लिया।

शोभायात्रा नयापुरा ऋषभदेव मंदिर से निकाली गई जो मुख्य बाजार आजाद चौक, अंबे माता मंदिर, गवली मोहल्ला, बोहरा गली, पुराना पोस्ट ऑफिस, सरदार पटेल मार्ग, गांधी चौक, कुमारवाड़ा, एमजी रोड, नयापुरा हाट बाजार होती हुई वापस पोषध भवन पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। 

धर्म सभा में साध्वी श्री निखिल शीला जी म.सा., साध्वी श्री प्रियशीलाजी जी म.सा. ने भगवान महावीर का चरित्र चित्रण किया एवं आचार्य भगवान उमेश मुनीजी म.सा के दीक्षा दिवस पर उनके संयम जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। धर्मसभा में नगर पंचायत प्रतिनिधि सुनील पणदा एवं दिगंबर जैन समाज से कांतिलाल मेहता एवं श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र घोड़ावत ने महावीर जयंती पर शुभकामना देते हुए अपने विचार रखे। धर्म सभा का संचालन श्री संघ के सचिव प्रदीप गादिया ने किया। 

स्वामी वात्सल्य एवं मुमुक्षुओं का बहुमान

महावीर जयंती के पावन अवसर पर स्वामी वात्सल्य का लाभ वर्धमान जी, मयूर जी, डॉ. देवेंद्र तलेरा परिवार ने लिया। इस अवसर पर समाज द्वारा आगामी 30 अप्रैल को दीक्षा लेने जा रहे मुमुक्षु भाई ललित भंसाली एवं मुमुक्षु नव्या बहन शाहजी का बहुमान कर उनके संयम पथ के निर्णय की प्रशंसा की गई। दोनों मुमुक्षुओं को दीक्षा मार्ग की शुभकामनाएं देते हुए उनके साहस और समर्पण की सराहना करते हुए संयम जीवन की ओर अग्रसर इन भावी नवदीक्षितों के प्रति अपनी मंगलभावनाएं प्रकट कीं।

समाजजनों ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष भरत भंसाली, मूर्तिपूजक जैन समाज के अध्यक्ष कमलेश दायजी, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कोठारी तथा तेरापंथ समाज के अध्यक्ष दिनेश मेहता ने इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश देते हुए, सत्य, अहिंसा, त्याग और संयम के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सभी ने महोत्सव की सफलता के लिए सकल श्री संघ और आयोजकों की सराहना की।

उल्लेखनीय योगदान

महावीर जयंती के पावन पर्व पर नगर परिषद, एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा। सुरक्षा, सफाई और यातायात नियंत्रण की उचित व्यवस्था के चलते शोभायात्रा शांतिपूर्वक एवं भव्य रूप से संपन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.