थांदला में कोरोना के 5 एक्टिव मामले, 25 लोगों की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार

0

 रितेश गुप्ता, थांदला

देश भर में बढ़ रहा है कोरोना के मामलों के साथ थांदला नगर में भी कोरोना के एक्टिव मामले दिखाई दे रहे हैं। कोरोना संबंधित मामलों के प्रभारी डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि मंगलवार थांदला नगर में एक्टिव मामले 5 हैं जबकि शनिवार को एक्टिव मामले 8 थे। बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि अभी 25 लोगों की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि ऐसे मामलों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या शुन्य है।

राजस्थान बॉर्डर से खतरा

थांदला नगर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान की बॉर्डर प्रारंभ हो जाती है। और यहीं से राजस्थान का प्रथम शहर कुशलगढ़ जोकि कोरोना के शुरुआती दौर की तरह इस दूसरे दौर में भी कोरोना की गिरफ्त में आ चुका है प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को भी यहां 14 मामले दर्ज हुए हैं जबकि यहां पर एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 50 से भी अधिक हो चुकी है। हालांकि राजस्थान बॉर्डर पर टेंट लगाकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परंतु थांदला से निकटतम नगर होने के कारण व वाहनों की आवाजाही साथ ही थांदला नगर से व्यावसायिक व पारिवारिक संपर्क होने के कारण कुशलगढ़ में बढ़ते मामले थांदला नगर में भी अपना असर छोड़ सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.