थांदला क्षेत्र में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण ने 5000 का आंकड़ा छुआ, संत टेरेसा स्कूल टीकाकरण में रहा अव्वल

0

 रितेश गुप्ता@थांदला

15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण बीते 2 दिनों से जारी है। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह है, नतीजतन बीते दो दिनों में पूरे थाना क्षेत्र में 5000 से अधिक टीकाकरण हो चुका है। 3 जनवरी को 3408 व 4 जनवरी को 1610 बालक बालिकाओं को टीका लग चुका है। बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि अंचल की लगभग सभी प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, अंचल में तकरीबन 34 केंद्र बनाए गए हैं जहां 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को टीके लग रहे हैं। प्राइवेट एवं निजी स्कूलों में टीकाकरण हेतु गए स्टाफ का स्वागत कर टीकाकरण मुहिम में उनके योगदान को सराहा जा रहा है इसी बीच संत टेरेसा स्कूल खवासा में सत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। संत टेरेसा स्कूल खबर समय 15 से 18 आयु वर्ग के 43 विद्यार्थी थे जिन सभी को टीका लग चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.