तेज हवा से गरीब किसान के घर के पूरे चद्दर उड़े, बाल-बाल बचे लोग

0

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

कोरोना महामारी के बीच मौसम में भी बदलाव आना शुरू हो गया। विगत दो-तीन दिनों से अचानक हुए इस बदलाव से कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई तो कई जगहों पर ओले गिरते भी दिखे। इन सब के बीच मंगलवार की दोपहर को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा गया। बड़ी खट्टाली के समीप ग्राम पलासदा के कवछिया फलिया में दोपहर को तेज हवा से गरीब किसान भुरू पिता वेस्ता कलेश के घर के पूरे चद्दर उड़ गए। जो कि घर से 200 मीटर की दूरी पर उड़ कर जा गिरे। जिससे किसान के घर से पूरी तरह छांव का साया उजड़ गया। उक्त समय मे सभी घर वाले घर पर ही थे। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। किसी को भी कोई जनहानि नही हुई।

तेज हवा से हुए नुकसान की खबर ग्राम के छगन कलेश ने हल्का पटवारी राजाराम मौर्य को दी जिस पर मौके पर पहुँच उन्होंने नुकसान का आंकलन कर पंचनामा बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.