तेंदूपत्ता संग्राहकों की कार्यशाला में तेंदूपत्ता बेचने और खरीदने को लेकर क्या बोले डीएफओ

0

आलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट के तहत तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामसभाओं में महत्व समझने लगे है। तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर आलीराजपुर डीएफओ मंयक सिंह गुर्जर ने वन क्षैत्र के महेंद्रा कोठार पहुचेें और तेंदूपत्ता संग्राहकों की कार्यशाला आयोजित की। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को खरीदने से लेकर व्यापारी को बेचने की जानकारी दी।

पिछले दिनों ग्राम पंचायत महेंद्रा में तेंदूपत्ता संग्रहण करने को लेकर प्रस्ताव पारित कर सम्बंधित विभाग को प्रति भेजी थी। जिसके बाद‌ विभाग के अधिकारी भी कार्यशाला आयोजित कर तेंदूपत्ता संग्राहकों को खरीदने से लेकर बेचने तक की समझाइश दी जा रही है। आलीराजपुर जिले के डीएफओ मंयक सिंह गुर्जर ने महेंद्रा ग्राम पंचायत प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन कर सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को कहा कि जिले में महेंद्रा ग्राम पंचायत के अलावा जिले मे 11 ग्राम पंचायते ओर है जो अब ख़ुद तेंदूपत्ता संग्रहण करेंगी। पिछले साल 50 पत्तों के बंडल पर 3 रूपये में विभाग ने खरिदा था जो 4.50 पैसे में व्यापारीयों ने खरिदा था। पत्ता ऊंचे दाम पर जाने से बाकी पैसे आपके बैंक खाते में बौनस के रूप में जमा हुईं है। अब ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है जिसके चलते इस वर्ष पेसा एक्ट में अब तेंदूपत्ता आपकी समिति को खरीदना है और व्यापारी को भी आपको देना है। इसमें यदि कोई परेशानी आती है तो विभाग के कर्मचारी अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे। परन्तु तेंदूपत्ता खरीदते समय पत्ते अच्छे होने चाहिए ताकी व्यापारी दूसरी बार पत्ता आप से ही खरीदे। साथ ही कहा कि जिन तेंदूपत्ता संग्राहकों को पिछले साल का बोनस नहीं मिला है उसे जल्द उनके खाते में डाल दिया जाएगा। इस अवसर पर आलीराजपुर एसडीओ अंतरसिंह ओहरिया, जोबट एसडीओ मनीषा पोरवाल, रेंजर संदीप रावत ने भी पेसा एक्ट के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को अच्छे से समझाइश देकर हर संभव तेंदूपत्ता खरीदते समय व व्यापारी को बेचते समय पुरा सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच सुकली सोमला बामनिया , जनपत उपाध्यक्ष मडी दिलीप परमार , वन विभाग के कर्मचारी किशन बारिया , राजेश वसूनिया , धनसिह रावत , राकेश निनामा, बसन्त चौहान , भीम सिंह कनेश , दिवान कटारा , मंत्री राजेंश सोलंकी , डिमांड सहायक पारसिग बामनिया आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.