तृणमूल सांसद द्वारा जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर जैन समाज में रोष व्याप्त

0

जितेन्द्र राठौड़ @ झकनावदा

लोकसभा में तृणमूल सांसद द्वारा जैन समाज के प्रति जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उस पर मध्य प्रदेश युवक महासंघ द्वारा कड़ा विरोध प्रकट किया गया। संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शांतिप्रिय एवं सभी धर्मों का सम्मान करने वाला समाज के रूप में जाना जाता है। एक सांसद के द्वारा सदन के पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तात्वय देने के पहले उन्हें भारतीय संस्कृति खास तौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था। जैन समाज के प्रति लोकसभा में टी.एम.सी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई ।
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महासंघ के अध्यक्ष श्री अनिल दसेड़ा, महामंत्री प्रसन्न जैन, कोषाध्यक्ष विनोद मेहता, प्रदेश प्रवक्ता नीलेश जैन (सुराणा) द्वारा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी से विनम्र आग्रह किया गया कि सात दिवस में तृणमूल कांग्रेस सांसद द्वारा जैन समाज के प्रति लोकसभा में जो टिप्पणी की गई है उनके अंशों को लोकसभा में रिकॉर्ड से विलोपित किया जावे। साथ ही उक्त सांसद द्वारा सार्वजनिक रूप से एवं सदन माफी मांगी जावे। अन्यथा पूरे मध्यप्रदेश में युवक महासंघ की इकाइयों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सांसद के पुतले का दहन किया जाएगा एवं प्रशासन को ज्ञापन दिए जाकर कड़ा विरोध दर्ज करवाया जाएगा। उसी क्रम में युवक महासंघ इकाई के मनीष कुमट (जैन), राजेश कांसवा, पारस जैन, कनकमल मांडोत निर्मल मांडोत,शंभुलाल सेठिया,झमकलाल मांडोत,श्रेणिक राठौर (लालू),प्रीतेश मांडोत,रोशनलाल सेठिया,जयंतीलाल कोटाडिया,पूनमचंद कोठारी,नरेंद्र कोठारी शहीद जैन समाज में रोष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.