तूफान जीप की टक्कर से पुलिस जवान घायल

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों दो पहिया एवं चार पहिया वाहन तूफान की गति से दौड़ रहे हैं ।इस पर शिकंजा कौन करेगा ।यह विचारणीय प्रश्न है ऐसे ही एक चार पहिया तूफान जीप ने पुलिस जवान को मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी तथा तूफान की गति से वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा प्रश्न यह है कि सुरक्षाकर्मी की ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी सड़क पर कैसे सुरक्षित रहेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार की सुबह 6 बजे आम्बुआ पुलिस थाने पर तैनात पुलिस जवान चन्दरसिंह अहरवाल अपनी मोटरसाइकिल से रोड गस्त पर जा रहा था पीछे से तूफान गति से आई तूफान जीप में टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाइकिल सहित दूर जा गिरा । टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया घायल जवान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे दाहोद ले जाया गया।पता चला कि उसके पांव में फैक्चर हुआ है तथा ऑपरेशन करना पड़ा है । स्मरण रहे कि आम्बुआ बस स्टैंड हो या सड़क मार्ग अथवा ग्रामीण क्षेत्र यहां कई चार पहिया वाहन ओवरलोड सवारियां भरकर आंधी तूफान की गति से चलते हैं । यही नहीं दोपहिया चालक जिसमें अधिकांश बच्चे होते हैं । वह भी तेज गति से वाहन दोड़ाते हैं अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त हुआ।मगर सड़क पर कैसे सुरक्षित चला जाए इस पर अभियान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.