तीन दिवसीय डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय का त्रि-स्तरीय पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

May

अलीराजपुर live डेस्क
डॉ. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम अलीराजपुर में 9 दिसम्बर से शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 11 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला एवं मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप कलेक्टर सुरभि गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीमा अलावा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक कार्यपालन अधिकारी अलीराजपुर उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कार्य कुशलता में क्षमता संवर्धन, नेतृत्व विकास एवं पंचायत राज संस्थाओं में पंचायत राज प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों के नियोजन, क्रियान्वयन एवं निगरानी में भूमिका पर प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से डा. मनोज गुप्ता द्वारा पंचायतराज व्यवस्था पर PPT प्रजेंन्टेशन प्रस्तुत किया गया। कुसुम त्रिपाठी ने अपनी बात रखने के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस प्रशिक्षण के माध्यम से अनु. जाति एवं जन जाति के प्रतिनिधियों के पंचायत राज व्यवस्था में अधिकार कर्तव्य एवं उनकी सहभागिता में आने वाली कठिनाइयों की भी चर्चा की जायेगी। विश्वविद्यालय द्वारा कुल 24 प्रशिक्षण कार्यक्रम मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित किए जायेंगे।

 

)