तीन ग्रामों को जोडऩे वाले स्लेब कल्चर रपट का विधायक डावर ने किया भूमिपूजन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की यह खास रिपोर्ट-
जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के पुनियावाट में 37 लाख की लागत से स्लेब कल्चर रपट का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आज जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से अलीराजपुर जिले में विकास मे कोई बांधा नहीं आ रही है। शिवराज सरकार ने खजाना खोल कर रहा है। आज बिजली, पानी, सडक़ की हालात पहले से आज बेहतर है। मेरी विधायक निधि से हर घर बिजली व पेयजल के लिए प्रयास कर रहा हूं, ताकि कोई भी परिवार बिजली व पानी की किल्लत से न जूझे। आज जिस स्लेब कल्चर रपट का उद्घाटन किया है। ये तीन पंचायतों आमखुंट, काबरीसेल व एरण के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा देगी, जिसकी मांग मुझ यहां की जनता करती आ रही थी और आज ये मांग पूरी होने जा रही है। साथ ही बरसात के पहले आवागमन शुरू हो जाएगा। इस दौरान आरईएस एसडीओ आरएस चौहान, चंदूलाल जायसवाल, सरपंच भारचंद, हरसिंह समेत बड़ी तादाद में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.