तिरुपति में गुम हुए यात्री सुरक्षित मिले, कलेक्टर की सक्रियता एवं अथक प्रयासों से ये संभव हो सका

0

आलीराजपुर। अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के लगभग दो सौ यात्री  दिनांक 28 अगस्त 2025 को मेघनगर से तिरुपति बालाजी आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुए थे । सभी यात्रियों सखुशाल 30 अगस्त को प्रातः 7 बजे के लगभग तिरुपति पहुच गए थे । दर्शन उपरांत सभी यात्रियों को एक तय स्थान पर एक साथ रहने की सलाह  साथ गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दी गई थी किन्तु मान सिंह पिता फूल सिंह डावर निवासी कालीबेल उम्र 65 वर्ष कहीं गुम हो गए जिन्हें दल द्वारा लगातार तलाश की गई परंतु वो नहीं मिले जिसकी सूचना मुख्‍यालय  एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को दी गई ।

 इसको गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने तिरूमाला / तिरूपति  के कलेक्टर डॉ. एस. वेंकटेश्वरन से फोन पर चर्चा कर उक्त गुम हुए व्यक्ति की पहचान आदि की जानकारी दी  । डॉ वेंकटेश्वरन द्वारा  संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं  थाना प्रभारी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने गुम हुए व्यक्ति को सर्च करने के निर्देश दिए । अगले दिन सीसीटीवी फुटेज एवं आदि स्थान पर तलाश करने पर मानसिंह डावर की तलाश करने में सफलता हासिल हुई जिसकी सूचना तिरुपति  कलेक्‍टर डॉ वेंकटेश्वर द्वारा अलीराजपुर कलेक्‍टर डॉ बेडेकर को अवगत कराया गया । इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अलीराजपुर कलेक्‍टर डॉ बेडेकर द्वारा निरंतर हर संभव प्रयास किए साथ ही लगातार स्‍थानीय प्रशासन से दूरभाष पर चर्चा की गई । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर के अथक प्रयास से गुम हुए व्यक्ति की तलाश करना मुमकिन हो पाया ।

यात्री दल के प्रभारी श्री देवेन्द्र रावत द्वारा श्री मानसिंह डावर को अपने साथ लेकर आंध्र प्रदेश से अलीराजपुर की ओर रवाना हो गए । इस दौरान कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने तिरुमाला कलेक्‍टर एवं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही परिवार के सदस्यों को सूचना दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.