तालाब बनने से गर्मियों के मौसम में भी फसल ले सकेंगे किसान : कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान

0

फिरोज खान, आलीराजपुर

कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने आजाद नगर भाबरा के काकडबारी में आरईएस विभाग के द्वारा 74 लाख की लागत से बनने वाले तालाब के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि किसानों को इस तालाब निर्माण से सिंचाई करने में फसलों को लाभ मिलने की बात कही  साथ ही गमिर्यों के मौसम में भी फ़सल ले सकेंगे । हम भी नहीं चाहते हैं कि बिजली के वोल्टेज की कमी से हमारा किसान परेशान हो, जेसे ही बिजली आती है ऐसे ही एक साथ पानी की मोटरे चालूं हो जाती है जिससे लोड के चलते वोल्टेज की कमी हो जाती है । जल्द ही बरझर में  ग्रीड लगते ही वाल्टेज की कमी आने वाले समय में पूरी हो जाएगी । साथ शादी ब्याह कार्यक्रम में डीजे , दारू , शादी दापा के रूपयों को कम करने की बात कही । हम सभी को जन जागरण करने की जरूरत है तब ही सम्भव है  ।

क्षेत्रीय सांसद अनिता चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आवास योजना का सवे हर पंचायत स्तर पर चालू किया है जो 31 मार्च तक चलेगा जो आवश्यक कागजात हो वह पंचायत मंत्री सरपंच को दे ताकि आने वाले समय में आवास का लाभ मिलने की बात कही । क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल ने कहा की इस तालाब बनने से फसलों का रकबा बढ़ेगा परन्तु आज बिजली के वोल्टेज की कमी के कारण फसलों को भारी नुक़सान उठाने की बात कही मंत्री नागरसिंह चौहान से बिजली की कमी के चलते लेटर देकर मांग भी की ताकी किसानों की फसलें बचा सके । इस अवसर पर पूर्व विधायक माधवसिंह डावर , पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा , अजय जयसवाल , लहीक मोहम्मद शैख , सोनू वर्मा  , हरीश भाबर , भूरिया , सरपंच मेहू बेन  , तेजसिंह भाई , करणसिंह मेड़ा ,भगत सिंह बामनिया , ई  एस भावेल , एसडीओ आर परमार आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.