तारीख गुजरने के बाद शाशन स्तर से फिर हुए 21 शिक्षकों के तबादले , आदेश त्रुटिपूर्ण , अधिकांश शिक्षक सामाजिक संगठनों से जुडे

0
चंद्रभानसिंह भदौरिया@ चीफ एडिटर
राज्य शाशन ने तबादले की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 गुजरने के बाद अलीराजपुर जिले के 21 शिक्षकों के तबादले जिले बाहर कर दिये है तबादले मे नामित शिक्षकों के बारे मे पता चला है कि इनमे से अधिकांश शिक्षक सामाजिक संगठनों से जुडे है ओर सूत्र बता रहे हैं कि इनके नाम राजनीतिक स्तर से भेजे गये थे उसके बाद जनजातीय कार्य विभाग के उपसचिव दिनेश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से 24 सितंबर की तारीख मे जारी हुऐ है …दिलचस्प बात यह है कि जारी हुऐ 21 आदेशों मे 10 आदेश विसंगति पूर्ण है जिससे साफ पता चलता है आदेश जारी करने के पहले राजनीतिक नेताओ से नाम लिये गये है अगर प्रशाशनिक स्तर पर तबादले के लिऐ नाम लिये जाते तो आदेश मे नामो – पदनामों ओर स्थानों में गलतियां सामने आती ।
आदेशों मे यह गलतियां
सभी शिक्षकों के सिंगल आदेश निकले है लेकिन गलतियां देखिए ..शिक्षक कलमसिंह का नाम कमलसिंह लिखा गया है .. इसी तरह शिक्षक चंदरसिंह चौहान का नाम आदेश मे चंदू चौहान लिखा है .. शिक्षिका प्रीतीबाला डावर का नाम बाला डावर लिखा गया है …इसी तरह शिक्षक शिकन चौहान की पदस्थापना देवली हाईस्कूल आजादनगर थी लेकिन आदेश मे उन्हें सोंडवा विकासखंड के देवली का बताया है ..इसी तरह शिक्षक नमलिया चौहान की पदस्थापना हाईस्कूल उमरठ है जबकि आदेश मे माध्यमिक विद्यालय भोपालिया दर्शाया गया है
विधायक ने उठाये सवाल , कहा पहले ही शिक्षक कम है
इस मामले मे अलीराजपुर के कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल ने कहा है कि तबादलो की समयसीमा गुजरने के बाद तबादले करना साफ बताता है कि भाजपाई कितना डरे हुऐ है ओर आदिवासी इलाके के बच्चों को शिक्षा से दुर करने का षड्यंत्र कर रहे है पटेल ने कहा कि पहले ही अलीराजपुर जिले से दर्जनों स्कूल शिक्षकों की भारी कमी के चलते शिक्षिक विहीन है ओर सैकडो एकल शिक्षक स्कूल है ऐसे मे भाजपा नेताओ के कहने पर शिक्षकों को जिले से बाहर भेजकर भाजपा आदिवासियों के साथ छलावा कर रही है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.