तहसीलदार-नायब तहसीलदार को विदाई

0

विजय मालवी, खट्टाली

जोबट के तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ एवं नायब तहसीलदार सोनालिका सिंह का स्थानांतरण जोबट से धार हो जाने पर ग्राम बड़ी खट्टाली में बुधवार सायंकाल स्थानीय पत्रकारों एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्नेहपूर्वक विदाई दी इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ थे जबकि अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर ने की विशेष अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार सोनालिका उपस्थित थी इस अवसर पर तीनों अतिथियों का मंच पर स्वागत सरपंच पति भारत सिंह पलासदा के सरपंच मुलेश बघेल जनपद अध्यक्ष जोबट के प्रतिनिधि के रूप में मेहताब सिंह डोडवे एवं मदन लड्ढा तथा गोपाल परवाल सुल्तान खत्री एवं पत्रकार संघ की ओर से रमेश मेहता ,अशोक हिंदुस्तानी ,विजय मालवी ,संदीप परवाल ,बिलाल खत्री ,पीयूष राठौड , जयस मलानी आदि ने पुष्पहारों से स्वागत किया

तहसीलदार के कार्यों की प्रशंसा की
इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में अशोक हिंदुस्तानी ने तहसीलदार के कार्यों की खुलकर सराहना की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं पत्रकार रमेश मेहता ने तहसीलदार द्वारा जनहित में किए गए विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की एवम कहा कि जोबट क्षेत्र में ओडीएफ कराने में तहसीलदार की सराहनीय भूमिका रही कार्यक्रम को मदन लड्ढा ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर अजमेर सिंह गौड ने अपने कार्यकाल के किए गए कार्यों की जानकारी दी एवं कहा कि 42 माह के मेरे कार्यकाल में मेरा प्रयास रहा कि हर व्यक्ति का जरूरतमंद का कार्य समय पर करो यह मेरी ड्यूटी कर्तव्य है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जो अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर ने कहा कि तहसीलदार गॉड ने अपने कार्यकाल में अच्छी उपलब्धियां हासिल की जो सराहनीय है आपने कहा कि तहसीलदार समय-समय पर जरूरतमंदों के कार्य करते थे आज पूरे क्षेत्र में इन्हें ससम्मान विदाई दी जा रही है जो इनकी लोकप्रियता का उदाहरण है
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सोनालिका ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवम कहा कि शासन की प्रक्रिया है स्थानांतरण होते रहते हैं

पत्रकारों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया
इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा तहसीलदार को शाल एवं श्रीफल तथा चारभुजा नाथ का चित्र भेंट कर विदाई दी इस अवसर पर नायब तहसीलदार को भी चारभुजा नाथ का चित्र भेंट कर विदाई दी गई कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर का भी सम्मान किया गया एवं चारभुजा नाथ के चित्र भेंटकर उन्हें सम्मान दिया गया कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन अशोक हिंदुस्तानी ने माना

Leave A Reply

Your email address will not be published.