तहसीलदार ने लॉक डाउन का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए दुकानें बंद रख होम डिलीवरी के निर्देश 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में लॉक डाउन 2.0 के परिपालन का फीडबैक लेने हेतु जिलाधीश सुरभि गुप्ता के निर्देश पर आज 24 अप्रैल को तहसीलदार शशांक दुबे कस्बे में आए तथा कस्बे में घूमकर व्यापारियों आदि को आवश्यक निर्देश दिए उनकी अपील पर दाऊदी बौहरा जमात एवं माहेश्वरी परिवार ने जिला प्रशासन मद में आर्थिक मदद भी दी ।आम्बुआ कस्बे में विगत समय से लॉक डाउन किया हुआ है ।कोरोना से शासन ने 15 अप्रैल से पुनः लॉक डाउन 2.0 लगाया गया है जिसका परिपालन कितना हो रहा है इसे देखने हेतु तहसीलदार  शशांक दुबे आम्बुआ का भ्रमण किया किराना व्यापारी एवं अन्य व्यवसायियों को दुकानें बंद रखकर घर पहुंच सेवा के माध्यम से सामान भेजने के निर्देश दिए ।

आम्बुआ में सब्जी विक्रय हेतु बनाए गए शेड को खाली कराने का निर्देश दिया तब तक सब्जी व्यवसायियों को मुर्गी बाजार एवं पंचायत प्रांगण में बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश पंचायत को दिए कस्बे के व्यापारियों एवं नागरिकों से चर्चा के दौरान दुबे ने जिला प्रशासन के आपदा मद में चंदा देने की अपील की जिससे प्रभावित होकर माहेश्वरी परिवार 11,1101 (ग्याहर हजार ग्यारह सौ एक) तथा दाऊदी बौहरा जमात ने 11000 की आर्थिक मदद हेतु चेक प्रदान किए । इस अवसर पर थाना प्रभारी विकास कपीस, व्यापारी वर्ग, कस्बे के अन्य नागरिक एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी, साजिद शेख, मयंक विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत सचिव गिलदार सिंह चौहान, हल्का पटवारी जितेंद्र डुडवे, आदि उपस्थित रहे ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.