तहसीलदार की फेसबुक आईडी कर हेक कर ₹10 हजार की कर डाली डिमांड

0

 फिरोज खान @ अलीराजपुर

बुरहानपुर तहसीलदार संजय वाघमारे की फेस बुक आईडी हैक कर फेसबुक फ्रेंड से पैसो की डिमांड करने का मामला सामने आया है। बुरहानपुर तहसीलदार संजय वाघमारे की फेसबुक आईडी हैक कर सहकारी समिति छोटा खुटाजा के सेल्समैन अंकीत पंचाल बरझर जिला आलीराजपुर के सेल्समैन से दोस्त का एक्सीडेंट होने के चलते कह कर देर बुधवार रात 9.30 बजे करीब मोबाइल नम्बर 8112850730 पर “पे” करके 15 हजार की डिमांड की अंकीत पंचाल को शक होने पर फिरोज़ खान बरझर को फोन लगाकर पुरा मामला बताकर बुरहानपुर तहसीलदार संजय वाघमारे को फेसबुक आईडी हैक किये जाने की सुचना देने के लिए कहा । तब इस बात की सूचना फिरोज़ खान ने तहसीलदार संजय वाघमारे को दी तो वो हक्के बक्के रह गये ओर तैयारी में अपने सभी मित्रों को वाटसऐप पर सुचना देकर कहा की सावधान किसी ने मेरी फेक आई.डी. बना ली है और उक्त फेक आई.डी.से मेरे मित्रों,परिचितों से रुपयों की मांग की जा रही है।कृपया सभी सावधान रहें व मेरे नाम पर किसी को कोई रुपये ट्रांसफर न करे और ना ही आपत्तिजनक मैसेज पर कोई रिप्लाई करें। ‌ आजाद नगर भाभरा मे तहसीलदार के पद पर रह चुके वाघमारे ‌चशे आज़ाद नगर भाबरा में तहसीलदार के पद संजय वाघमारे 6 नवम्बर 2014 से 13 जुलाई 2015 तक मात्र 8 माह रखकर अपनी सेवा दे चुके हे । अधिकांश अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि से अच्छे सम्बन्ध रहे हे । ऐसे में अधिकांश फेसबुक से तहसीलदार वाघमारे से जुड़े हे । ऐसे में कोई बदमाशों से ठगा ना जाये इसलिए सभी को आगाह कर वाटसऐप व फेसबुक पर मैसेज कर सुचना दी बल्कि समाचार के माध्यम से अन्य लोग अन्य की फेसबुक आईडी हैक से ठगे ना जाये इसलिए आगाह भी किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.