तहसीलदार की टीम ने बीज की दुकान पर रातोरात की छापामार कर दुकान को किया सील, सुबह दुकान की सील वापस हटाई, कार्रवाई पर लगे सवालिया निशान

0

दीपक जैन, कल्याणपुरा

रात में दुकान में कार्यवाही करता अमला|
दूकान में जाँच करते अधिकारी|
सुबह दूकान की सील हटाते अधिकारी

कल्याणपूरा बीती रात तकरीबन 11 बजे के करीब झाबुआ तहसीलदार आशीष राठौड़ अपनी टीम एवं थाना कल्याणपुरा की फोर्स लेकर पहुंचे। इसके बाद गुजरी बाजार स्थित खाद बीज की दुकान चामुंडा ट्रेडर्स पर छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान में रखी खाद यूरिया बोरियों की जांच कर दुकान को रातोरात सील कर दिया गया। उक्त टीम की कमान संभाल रहे तहसीलदार झाबुआ से पूछना चाहा कि ये कार्यवाही क्यों कि जा रही है तो कुछ भी कहने से बचते नजर आए एवं कलेक्टर झाबुआ ओर पुलिस अधीक्षक झाबुआ का हवाला देते नजर आए। हमारे सूत्रों के अनुसार ये नकली खाद दुकानदार द्वारा बेचने की शिकायत के बाद कार्यवाही हुई है, लेकिन दुकानदार से जब दुकान में रखे खाद एवं यूरिया दस्तावेजों संबंधित पूछताछ की गयी तो दुकानदार द्वारा अपने पूरे दस्तावेज उक्त टीम के सामने प्रस्तुत किया गया बाबजूद इसके उक्त टीम ने दुकान को सील कर दिया। वहीं सुबह कृषि विभाग की टीम आएगी और जांच कर जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वो करेगी। अल सुबह कृषि विभाग की टीम ओर थाना स्टाफ के समक्ष वापस सील खोलकर दुकान में रखा खाद की जांच करने पर करीब 45 बोरी आईजीएल कम्पनी की खाद की बोरी जो रखी थी, उसका जब्ती पंचनामा बनाकर वापस दुकानदार को सुपूर्द कर टीम का चले जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.