ड्रिप पद्धति से तरबूज की पैदावार कर किसान ने कमाए लाखों रुपए

0

IMG-20160626-WA0004 अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जो हमेशा खेती को फायदे का धंधा बनाने का अनुशरण करते हुए सुदुर अंचल अलीराजपुर जिले के वालपुर ग्राम के अनीमेश विश्वास ने साकार कर दिखाया। अमीनेश ने छह माह से भी कम समय में ड्रिप पद्धति से खेती कर दो बार तरबूज की बंपर फसल लेकर लाखों की कमाई की। किसान अमीनेश ने परंपरागत कृषि छोड़ उन्नत तरीके से खेती कर तरबूज की बंपर फसल ली। इसके बाद वे आगामी मानसून में कद्दु की फसल के साथ तुवर, मूंगफली, चवला एवं मक्का की फसल लेने की योजना पर वे काम कर रहे हैं। विश्वास ने अपने फार्म हाउस पर एक छोटा सा तालाब भी बनाया है जिसमे वह मछली पालन का काम करेंगे। पिछले वर्ष भी सैकड़ों दुर्लभ कड़कनाथ मुर्गा-मुर्गियों का पालन कर उन्होंने लाभ कमाया है। साथ ही विश्वास के इन प्रयासो की जिलेभर में चर्चा हो रही है। अगर जिले के किसान इनसे प्रेरणा ले तो निश्चित ही खेती फायदे का धंधा साबित होगा एवं मध्यप्रदेश का सुदूर अलीराजपुर जिला भी कृषि के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.