डोल ग्यारस पर भगवान को लगेगा भोग विशेष रोट बनकर तैयार

0

विजय मालवी, खट्टाली
डोल ग्यारस के पर्व का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है 20 सितंबर गुरुवार को इस महापर्व की तैयारियां अब पूर्णता की ओर है वही घरों में भी आने वाले मेहमानों के लिए व्यवस्थाएं आकार लेने लगी है। ग्राम खट्टाली का पर्याय बन चुका डोल ग्यारस पर्व 20 सितंबर गुरुवार को मनाया जाएगा। इस हेतु चारभुजा महोत्सव समिति के साथ ही सभी ग्रामवासी पूरे तन मन के साथ आयोजन के पूर्णता के लिए लगे हुए हैं। सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने ग्राम खट्टाली का दौरा किया व मेला स्थल के साथ पूरी व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए आपने चौकी प्रभारी को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया आपके साथ एसडीओपी मोरे व थाना प्रभारी जगत सिंह रावत उपस्थित थे।
डोल ग्यारस पर लगने वाले भोग का निर्माण अब पूर्णता की ओर
शुद्ध घी से निर्मित होने वाले इन विशेष रोट की प्रक्रिया भी विशेष लोगों द्वारा ही संपन्न की जाती है इस रोड को बनाने के लिए राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर क्षेत्र के कारीगर विशेष रूप से खट्टाली आते हैं तथा वही इसका निर्माण करते हैं प्रसादी के निर्माण में लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है तथा इस प्रसादी का सभी श्रद्धालुओं को पूरे वर्ष भर इंतजार रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.