डॉक्टरों की उदासीनता पड़ रही मरीजों पर भारी

0

जितेंद्र (राज) वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में वैसे तो नानपुर स्वास्थ्य केंद्रों पर 26 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण इलाज के लिए आते हैं ।लेकिन हमेशा यहां पर डॉक्टरों की जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से ग्रामीण सहित पीएमके लिए भी ग्रामीणों को परेशान होते देख सकते हैं। पिछले काफी समय से नानपुर स्वास्थ्य केंद्र चर्चित रहता था जहां पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति ही मुख्य मुद्दा रहता था और यहां तक कि ग्रामीणों ने आंदोलन करने तक की चेतावनी देने के बाद भी प्रशासन नानपुर में 3 एमबीबीएस डॉक्टर दिये थे । वही कल रात सड़क दुर्घटना में घायल के बाद मृत मनीष पिता सूरज निवासी सोरवा नाका उम्र 19 वर्ष अलीराजपुर का राजावट में एक्सीडेंट होने के बाद परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि कल रात से मृतक को लाकर रखा है लेकिन वहां पर ना तो डॉक्टर है ना स्टॉप वहां पर मौजूद है जिसके कारण मृतक के रिश्तेदारों एवं परिवार में स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर आक्रोश पनप रहा है ।परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा है कि हम सुबह से फोन अटेंड कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी फोन भी अटेंड करने को राजी नहीं । जब इंतजार करते रहने के वाद भी डॉक्टर नही आये तो पीड़ित परिजन नानपुर से 20 किलो मीटर दूर किराये के वाहन में पीएम के लिए ले गए। आखिर कब तक नानपुर स्वास्थ्य केंद्र को लेकर ग्रामीण आवाज उठाते रहेंगे और प्रशासन सुनता रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.