डीपी में खुले विद्युत तारों से लगा भैंस को करंट, हुई मौत

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
स्थानीय मोरासा रोड पर एक खुली डीपी के चलते एक भैंस की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उक्त डीपी कई दिनों खुली थी और खुले तारों से कारण कईयों को करंट लग रहा था, इसकी शिकायत डीपी के समीप रहने वाले गुमानसिंह ने की थी, लेकिन विद्युत कर्मियों ने उसकी बात को अनसुना किया और नतीजा उसकी हजारों रुपए में खरीदी गई भैंस की मौत के रूप में चुकाना पड़ा। गुमानसिंह की पत्नी का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और परिवार को पालन के लिए इस भैंस ही एकमात्र सहारा है, दूध बेचकर वह अपना जैसे-तैसे गुजर बसर करते हैं। गौरतलब है कि डीपी में खुले तारों के कारण कईयों को करंट के झटके लग चुके हैं यहां पर बच्चे भी खेलते रहते हैं और भविष्य में एमपीइबी के जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को कोई बड़ी जनहानी का इंतजार है। अब गरीब परिवार में भैंस मर जाने के कारण रोजी-रोटी की दिक्कत खड़ी हो गई है तो वहीं परिवारजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है तथा आर्थिक सहायता की मांग की है। वहीं डीपी के समीप भैंस के मारे जाने की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.