डीजल के दाम 68 रुपए हुए, बस मालिकों ने किराया बढ़ाने को लेकर आरटीओ को सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर। यात्री किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिले के बस मालिकों ने बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस मालिकों ने शासन से यात्री किराए में 40 फीसद किराए बढ़ोतरी की मांग की गई हैं।
बस ऑपरेटरों की यह थी मांग-
ज्ञापन में बताया गया कि शासन की ओर से गत ढाई सालों से यात्री किराए में बढ़ोतरी नही की गई हैं जबकि पिछले दो सालों के दौरान डीजल के दाम 49 रुपए प्रति लीटर से बढक़र करीब 68 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। डीजल के दामों के साथ साथ बसों के स्पेअर पार्टस, बीमा प्रीमियम, टायरों के दाम भी बढ़े है। इसके साथ ही टोल शुल्क भी प्रति वर्श अप्रैल माह से बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने भी गत 29 दिसंबर 2016 से बसों की फिटनेस, पंजीयन, हायर परचेस चढ़ाने सहित एनओसी आदि की फीस भी बेतहाशा बढ़ा दी हैं। इन सब कारणों के चलते वर्तमान समय में मोटर व्यवसाय घाटे का सौदा हो गया हैं। हम सभी बस मालिक सालों से इस व्यवसाय में हैं किंतु पिछले दो सालों में इस व्यवसाय को जो आर्थिक नुकसान हो रहा है। उस स्थिति में इस व्यवसाय का संचालन करना बेहद चुनौती पूर्ण होने के साथ आर्थिक रुप से बेहद महंगा हो चला है। यात्री किराए में बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री, परिवहन आयुक्त और उप परिवहन आयुक्त को अवगत करवाकर किराया नियामक बोर्ड की बैठक बुलवाकर यात्री किराए में 40 फीसदी बढ़ोतरी अविलंब की जाए। जिससे सभी बस मालिकों को आर्थिक नुकसान न हो। बस मालिकों की मांगे एक माह में पूरी की जाए अन्यथा सभी बस मालिक प्रदेश स्तरीय एसोसिशन के आव्हान पर हड़ताल पर उतरने पर विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपते समय जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष पर्वतसिंह राठौर, उपाध्यक्ष राजेश राठौड़, अन्य पदाधिकारी रीतेश डावर, पीयूष तंवर, अशोक शर्मा छाबड़ा, लाला जोशी आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन एसोसिएशनके सचिव आशुतोष पंचोली ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.