झाबुआ लाइव डेस्क । क्या झाबुआ जिला प्रशासन डा नरोत्तम मिश्रा को ” राज्यमंत्री” मानता है ? यह सवाल आज इसलिए खडा हुआ क्योंकि आज झाबुआ के सर्किट हाऊस के रुम नंबर 3 मे जहां डा नरोत्तम मिश्रा ठहरे थे वहा एसडीएम झाबुआ की ओर से जो कक्ष आवंटन स्लीप लगी हुई थी उस पर डा नरोत्तम मिश्रा को राज्य मंत्री लिखा गया है । झाबुआ लाइव के पास इसके प्रमाण मौजूद है गौरतलब है कि डा नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के स्वास्थ्य ओर संसदीय मामलो के कैबिनेट मंत्री है इस लापरवाही को झाबुआ सर्किट हाऊस पर आये कई लोगो ने देखा ओर आपत्ति भी जताई । गनीमत यह रही कि खुद डा नरोत्तम मिश्रा का ध्यान इस ओर नही गया ओर ना ही किसी ने उन्हें बताया । इस बारे मे एसडीएम का कहना है कि ऐसा नही हुआ है उन्हें शाशन का मंत्री लिखा गया है जबकि तस्वीरे बया कर रही है कि एसडीएम साहब से कही चुके हुई है क्योंकि उनके हस्ताक्षर के साथ साथ सील भी स्लिप पर मौजूद है ।
Trending
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया