डाक्टस॔ मृत घोषित कर चुके थे लेकिन फिर जी उठा सहायक शिक्षक

0

अलीराजपुर Live के लिए ” नानपुर ” से ” जितेंद्र वाणी ( राज ) की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

एक कहावत आपने सुनी होगी ” जाको राखै साइंया – मार सकें ना कोय” । जी हा यह कहावत सिद्ध भी होती है आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे है जिसे ईश्वर ने जीवनदान दिया । दरअसल ” अलीराजपुर ” जिले के ” नानपुर” मे एक सहायक अध्यापक है ” अंतरसिंह मंडलोई” । इनका विगत 21 अप्रेल 2016 को एक्सीडेंट हो गया था इनके सिर ओर शरीर पर गंभीर चोटे आई थी । जिला अस्पताल से इन्हें गुजरात के छोटा उदयपुर रैफर किया गया था जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया ओर सुबह ” पोस्टमाट॔म” करने की बात कहकर शव को पीएम हाऊस परिसर मे परिवार के ही एक शख्स की निगरानी मे रखवा दिया । परिवार के लोगों ने रोना धोना भी शुरु कर दिया ओर फोन पर अगले दिन मे अंतिम संस्कार की तैयारीया करने को कहा गया । इसी बीच मध्यरात्रि मे अचानक शिक्षक के मृत घोषित शरीर मे पीएम हाऊस परिसर मे मोजूद एक शख्स ने हरकत महसूस की तो तुरंत परिवारजनों को सूचना दी गयी ओर उसके बाद डाक्टरो को इसकी सूचना दी गयी । जांच मे डाक्टरों ने पाया कि जिसे न मृत घोषित कर चुके थे उस शरीर मे तो जान लोट आई है ओर फिर तत्काल अंतरसिंह का उपचार शूरु किया गया । उनके सिर मे खून का थक्का जम गया था जिसका इलाज बडोदा के अस्पताल मे चला ओर अब वे पूरी तरह से ठीक होकर अपनी नोकरी कर रहे है ।

अलीराजपुर Live को धन्यवाद देने पहुंचे ” अंतरसिंह “

img-20161224-wa0004

हादसे मे मृत घोषित होकर पुनः जीवित होने के बाद अपना लंबा इलाज बडोदा मे करवाने के बाद अब वापसी कर चुके ” सहायक शिक्षक ” अंतरसिंह ” कल हमारे अलीराजपुर लाइन संवाददाता ” जितेंद्र वाणी ” से मिलने पहुंचे ओर उन्हें धन्यवाद दिया । गोरतलब है कि इस हादसे की सूचना सबसे पहले हमारे संवाददाता ने ही उनके परिजनों को दी थी ओर समय पर प्रथम चिकित्सकीय सुविधा मिली थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.