डरे नही कोरोना उतना घातक भी नहीं कोरोना – एक पहलु यह भी

May

====================
कोरोना को लेकर आम लोगो मे भय का वातावरण है लेकिन आंकड़े बताते है कि ज्यादा भयभीत होने की जरुरत नहीं है केवल सत॔कता बरतने की जरुरत है ..बात अगर झाबुआ जिले की करे तो यहां कुल 8822 सैंपल हुऐ थे ( 20 अगस्त तक ) हुऐ है इनमे 7827 की रिपोर्ट निगेटिव है हालांकि 900 से अधिक रिपोर्ट अभी पेंडिंग है लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट का जो एवरेज वन रहा है वह 96% के आसपास है यानी जिनको संदिग्ध मानकर सैपल लिये जा रहे है उनमें भी करीब 96% लोग निगेटिव आ रहे है करीब 4 % लोग जो पोजिटिव आ रहे है उनमें भी करीब साढे तीन फीसदी संक्रमित या तो बिना लक्षण के है या साधारण लक्षणों के मरीज है केवल आधा फीसदी मरीज जिनकी उम्र ज्यादा है या जिनको ह्दय ओर किडनी संबंधी दिक्कते पहले से शरीर मे है या जो देरी से डाक्टरों के पास आते है वह भी थोडा गंभीर हो रहे है इसका भी उपाय है आप थोडा सा भी डाऊट होने पर खुद सैंपल दे ओर बुजुर्ग हो तो तुरंत इंदोर रैफर करवा ले अगर उनका आक्सीजन लेवल कम आ रहा हो तो ..भारत मे डेथ रेट 1.90 चल रहा है इसमें शुरुवाती आंकड़े भी शामिल है लेकिन बीते एक माह मे डेथ रेट घटकर 1.43 % पर आया है भारतीयो की अदरक वाली चाय ; मसालों ; प्याज लहसुन ओर अदरक की आदते भारत मे कोरोना के स्वरुप की घातकता को कम करने मे कामयाब रही है इसमें भी कोई शक नहीं की हमारे डाक्टस॔ ओर पैरामेडिकल स्टाफ कोरोनाकाल मे शानदार काम कर रहा है बस आप मास्क लगाकर ओर खुद को भीड से बचाकर सुरक्षित रखे ।

चंद्रभानसिंह भदोरिया